मध्‍यप्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने जन्मे 2 शावक, पहली बार सामने आई तस्वीर

पन्ना। मध्यप्रदेश (MP) में बाघों (Tiger) के कुनबे में लगातार इजाफा हो रहा है, अब खुशखबरी पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) से आई है जहां बाघिन पी 234 ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। इससे पहले अपने पहले लिटर में उसने दो शावकों को जन्म दिया था। बाघिन की अपने शावकों के साथ पहली तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि एक समय बाघों से रहित हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व में दूसरे फेज में 80 से ज्यादा बाघ मौजूद हैं।


पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा (Brijendra Jha, Field Director of Panna Tiger Reserve) ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि बाघिन पी 234 और उसके दोनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं। टाइगर रिजर्व की टीम लगातार बाघिन और शावकों पर नजर रखे हुए हैं। दरअसल यह युवा बाघिन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। फिलहाल वह अपने नन्हें शावकों की देखरेख में व्यस्त है।

Share:

Next Post

महमूद कुरैशी ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, भुट्टो को 'विवादित मुद्दे' उठाने की दी सलाह

Fri May 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने एक बार फिर से भारत (India) के खिलाफ जहर उगला है। कुरैशी ने भारत आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) को ‘विवादित मुद्दे’ उठाने की सलाह दी है। कुरैशी ने कहा कि […]