जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

अब तक 11 इंच…नहीं टूट रही आषाढ़ की झड़ी

  • लगातार बारिश में दिनचर्या अस्त-व्यस्त, जगह-जगह भरा पानी, सड़कों पर कीचड़-गंदगी से चलना मुश्किल, मूसलाधार बारिश की उम्मीद

जबलपुर। प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते शहर में भी गुरूवार-शुक्रवार की दरमियान रात में रूक-रूक कर बारिश जारी रही। हालांकि गुरुवार रात में झमाझम बारिश हुई, शुक्रवार सुबह से बारिश पर थोड़ा विराम लगा, लेकिन रुक-रुक बारिश होती रही। लगातार बारिश के चलते शहर में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गयी। सड़कों पर कीचड़ और गंदगी के कारण चलना मुश्किल है। वहीं डूब क्षेत्र की कॉलोनियों में भरे पानी ने भी नागरिकों को परेशान कर रखा है। इस बीच रात भर होने वाली बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव की खबर है। जिन क्षेत्रों में इस तरह की समस्या बताई जा रही है उसमें मदन महल, आमनपुर, गढ़ा के शिवनगर, पुरानी बस्ती रांझी, चेरीताल, आदि क्षेत्र शामिल हैं। वहीं मुख्य और अंदर वाली सड़कों में पानी भर गया है। ज्यादातर सड़क जर्जर हैं जिसके कारण भी यह समस्या बढ़ी है।


मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन शहरों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमार जारी किया है उसमें जबलपुर भी शामिल है। यहां पर कहीं-कहीं पर भारी बारिश के आसार हैं। अब तक जबलपुर में बारिश का आंकड़ा 11 इंच के उपर पहुंच गया है। जिस तरह का मौसम का मिजाज बना है उसके बाद माना जा रहा है कि बारिश का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जून की सुबह आठ बजकर तीस मिनट तक जबलपुर में बारिश 256.8 मिमी दर्ज की गई है। बीते साल 263.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते साल का तापमान 31.7 और 22.8 डिग्री सेल्सियस तापमान आंका गया था।

Share:

Next Post

लापरवाही... नवजात को चढ़ाया गलत ब्लड ग्रुप का खून

Fri Jun 30 , 2023
ए पॉजीटिव की जगह एबी पॉजीटिव चढ़ा दिया, मेडिकल में चिकित्सक अपनी गलती मानने तैयार नहीं, पिता के गिड़गिड़ाने के बाद भी नहीं पसीजे, बच्चे की हालत बेहद नाजुक जबलपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात शिशु को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा देने की गंभीर लापरवाही सामने आई है। लेकिन, मेडिकल के डॉक्टर अभी […]