इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

अब तक तो बाइक सवार चेन लूटकर भागते थे, मगर अब साइकिल पर आए और चेन लूट ले गए

इंदौर। अभी तक तो बाइक सवार चेन लूटकर फरार हो जाते थे और लोग पकड़ नहीं पाते थे लेकिन अब तो साइकिल सवारों ने ही लूटपाट शुरू कर दी। अनलॉक होने के बाद शहर में महिलाओं के साथ बढ़ रही चेन लूट की एक माह में यह छठी घटना है।
पलासिया पुलिस के अनुसार कल बद्री पाटिल नगर निगम के झोन क्रमांक-10 के पास से पत्नी के साथ गुजर रहे थे। इस दौरान साइकिल पर आए दो बदमाश उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र लूटकर ले गए, जिसकी कीमत बीस हजार रुपए है। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों का सुराग लग सके।



ज्ञातव्य है कि शहर में एक माह में चेन लूट की यह छठी घटना है। इसके पहले कनाडिय़ा में अनुसूइया गुप्ता की चेन लूटी गई थी, जबकि दो दिन बाद इसी थाना क्षेत्र में अपर्णा भराणी की चेन लूटी गई थी। एमआईजी क्षेत्र में हर्षा लखानी की तो तुकोगंज क्षेत्र में पूनम मूदड़ा की चेन लूट ली गई थी। एक अन्य घटना चार दिन पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई थी। इसको मिलाकर एक माह में छह महिलाओं को निशाना बनाया गया है। हालांकि चेन लूट का एक गिरोह भोपाल पुलिस के हाथ लगा है। उसने इंदौर में भी वारदात करना कबूला है। इसके चलते इंदौर की कुछ घटनाओं का खुलासा हो सकेगा, लेकिन इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद भी इंदौर में यह दूसरी घटना हो गई। इस बार बदमाश साइकिल से आए थे।

Share:

Next Post

तोमर बोले, पेट्रोल महंगा तो साइकिल चलाओ और खुश रहो

Tue Jun 29 , 2021
  यह है वाहनों के काफिले के साथ चलने वाले मंत्री भोपाल। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों (Prices) में लगातार हो रही वृद्धि पर नेता गंभीर होने के बजाय बेतुके बयान दे रहे हैं। आधा दर्जन वाहनों के काफिले के साथ चलने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) […]