• img-fluid

    Vijaya Ekadashi: शत्रुओं को हराने के लिए रखें विजया एकादशी का व्रत, जानें तारीख, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

  • February 25, 2022


    नई दिल्ली: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. हर एकादशी व्रत का जातक को पुण्य फल भी अलग मिलता है. इसी तरह विजया एकादशी का व्रत शत्रुओं पर विजय पाने के लिए रखा जाता है. मान्यता के अनुसार भगवान राम ने भी रावण को परास्त करने और युद्ध में विजय पाने के लिए विजया एकादशी व्रत रखा था. इस बार ये व्रत 27 फरवरी 2022 दिन रविवार को रखा जाएगा.

    विजया एकादशी मुहूर्त
    विजया एकादशी का व्रत 27 फरवरी को रखा जाएगा. पारणा मुहूर्त 27 फरवरी को सुबह 06 बजकर 47 मिनट से 09 बजकर 06 मिनट तक किया जा सकेगा. व्रत पारण के लिए जातक को 2 घंटे 18 मिनट का समय मिलेगा.

    विजया एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा कैसे करें?
    श्री हरी की स्थापना एक कलश पर करें. इसके बाद श्रद्धापूर्वक श्री हरि का पूजन करें. मस्तक पर सफेद चन्दन या गोपी चन्दन लगाकर पूजन करें. इनको पंचामृत, पुष्प और ऋतु फल अर्पित करें. चाहें तो एक वेला उपवास रखकर , एक वेला पूर्ण सात्विक आहार ग्रहण करें. शाम को आहार ग्रहण करने के पहले उपासना और आरती जरूर करें. अगले दिन प्रातःकाल उसी कलश का और अन्न वस्त्र आदि का दान करें.


    विजया एकादशी पर किन बातों का ध्यान रखें?
    अगर उपवास रखें तो बहुत उत्तम होगा, नहीं तो एक वेला सात्विक भोजन ग्रहण करें. एकादशी के दिन चावल और भारी खाद्य का सेवन न करें. रात्रि के समय पूजा उपासना का विशेष महत्व होता है. क्रोध न करें, कम बोलें और आचरण पर नियंत्रण रखें.

    विजया एकादशी व्रत कथा
    कथा के अनुसार त्रेता युग में जब भगवान श्रीराम लंका पर चढ़ाई करने के लिए समुद्र तट पर पहुंचे, तब राम ने समुद्र देवता से मार्ग देने की प्रार्थना की परन्तु समुद्र देव ने भगवान राम को लंका जाने का मार्ग नहीं दिया, तब भगवान राम ने वकदालभ्य मुनि की आज्ञा के अनुसार विजय एकादशी का व्रत विधि पूर्वक किया जिसके प्रभाव से समुद्र ने मार्ग प्रदान किया. इसके साथ ही विजया एकादशी का व्रत रावण पर विजय प्रदान कराने में सहायक सिद्ध हुआ और तभी से इस तिथि को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है.

    Share:

    Sonu Sood को सताई यूक्रेन में फंसे भारतीयों की चिंता, भारत सरकार से किया छात्रों की मदद का आग्रह

    Fri Feb 25 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने कोरोना के समय लोगों की काफी मदद की है। ऑक्सीजन से लेकर दवाएं पहुंचाने, दूसरे राज्यों मे फंसे लोगों को घर पहुंचाने तक उन्होंने लोगों की खूब मदद की है। इस समय सोनू सूद को रुस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved