img-fluid

खुद को फिट रखने 77 साल की मुमताज हर 4 महीने में करवाती हैं फेस फिलर्स

July 03, 2025

मुंबई। कई एक्ट्रेसेस फिलर्स या फेस सर्जरी (face surgery) करवाती हैं। अब 1960 से 70 दशक की एक्ट्रेस मुमताज  (Mumtaz) ने अपने फिटनेस रूटीन की बात की और साथ ही कॉस्मैटिक फिलर्स (Cosmetic Fillers)  को लेकर भी अपनी बात रखी। मुमताज ने बताया कि कैसे 77 साल की उम्र में उन्होंने खुद को फिट रखा है। इसके अलावा उनका मानना है कि खूबसूरती को मेंटेन रखने के लिए जो लोग सर्जरी भी करवाते हैं वो भी गलत नहीं है।

कैसे रखती हैं खुद को फिट
मुमताज ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 7 बजे खाना खाती हूं, 1 घंटे तक वर्कआउट करती हूं और फिर प्रॉपर डाइट फॉलो करती हूं। अगर आप वर्कआउट नहीं करोगे तो आप अच्छे नहीं दिखोगे।’


फिलर्स करवाती हैं मुमताज

मुमताज ने आगे कहा, ‘मैंने कभी फेसलिफ्ट नहीं किया है, लेकिन कभी जब मैं बहुत थक जाती हूं तो अपने चेहरे के राइट और लेफ्ट साइड फिलर्स करवाती हूं। उससे चल जाता है 1-2 महीना। मैं 4 महीने में एक बार करवाती हूं। अभी तक सर्जरी की जरूरत नहीं लगी है मुझे।’

मुमताज ने आगे यंग एक्ट्रेसेस जो प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं इस पर कहा, ‘अगर आपको लगता है कोई चीज कम है तो आप उसे ठीक कर सकते हो। ये कोई क्राइम नहीं है। सब अच्छा और खूबसूरत दिखना चाहते हैं। अगर मुझे लगा कि मुझे कुछ करवाने की जरूरत है, मैं भी कर सकती हूं। अगर मुझे प्लास्टिक सर्जरी भी करनी पड़ी तो मैं कर लूंगी। अगर इससे मैं और खूबसूरत हो सकती हूं तो क्यों नहीं।’

मुमताज की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म आंधियां में नजर आए थे। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी।

हालांकि अब मुमताज कमबैक करना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि उन्हें अच्छे रोल मिलें, लेकिन उनकी एक डिमांड है कि वह फिल्म में बुड्ढी को रोल नहीं करने वाली हैं। वह चाहती हैं कि जैसे वह दिखती हैं, उन्हें उस हिसाब से ही रोल मिले।

Share:

  • दोस्त से शादी के लिए बना लड़की लेकिन मिला धोखा; कई बार किया रेप

    Thu Jul 3 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक शख्स के अपने पुरुष मित्र के प्रेम में पड़ कर अपना जीवन बर्बाद करने का मामला सामने आया है। 27 वर्षीय पीड़ित शख्स का आरोप है कि उसके समलैंगिक (sex, harassment) दोस्त ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और वर्षों तक उसका दुष्कर्म किया। यही नहीं पीड़ित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved