देश

देश में आज फिर कोरोना के 2000 से अधिक मामले, मृतकों की संख्या भी ढाई गुना बढ़ी


नई दिल्ली। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं। चिंता करने वाली बात यह है कि मृतकों की संख्या में ढाई गुना से अधिक की वृद्धि हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,226 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 65 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई जो कि कल की तुलना में ढाई गुना अधिक है।

बता दें कल 25 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 2,202 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,955 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,413 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि शनिवार के जारी आंकड़े में बीते 24 घंटों में 2,323 केस मिले थे और 25 लोगों की मौत हुई थी।


दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 479 मामले, एक की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 479 मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,03,189 हो गई है, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 26,200 पर पहुंच गई है।

मुंबई में कोरोना के 198 नए मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 198 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,062,674 हो गई है। शहर में अब तक 16,566 लोगों की महामारी से मौत हुई हैं।

Share:

Next Post

बदमाश को पकड़ने घर पहुंची पुलिस तो महिलाओं ने किया जमकर हंगामा, लगाई आग

Sun May 22 , 2022
उज्‍जैन। उज्‍जैन (Ujjsin) के थाना महाकाल क्षेत्र (Police Station Mahakal Area) में कुछ पुलिस कर्मी एक बदमाश को पकड़ने उसके घर पहुंचे तो यहां पुलिस को भारी विरोध (heavy protest against police) का सामना करना पड़ा। विरोध ऐसा कि देखने वाले भी दंग रह गए। दरअसल, पुलिस ने जब बदमाश के बारे में पूछा तो […]