बड़ी खबर

आज International Labour Day : गृहमंत्री शाह, गांधी समेत कई नेताओं ने श्रम शक्ति को किया नमन


नई दिल्‍ली । एक मई का दिन इतिहास में श्रमिक दिवस के तौर पर दर्ज है. पूरी दुनिया हर साल 1 मई को श्रमिक दिवस (International Labour Day) मनाती है. दुनिया में श्रमिक दिवस मनाने का चलन करीब 132 साल पुराना है. दुनिया के कई देशों में इसे इंटरनेशनल डे ऑफ वर्कर्स भी कहा जाता है. कई देशों में इस दिन नेशनल हॉलिडे भी होता है.

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर कई नेताओं ने श्रमिकों की श्रम शक्ति को सलाम किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्रमिकों की श्रम शक्ति राष्ट्र की समृद्धि का प्रतीक है. ‘श्रमिक दिवस’ के अवसर पर अपने परिश्रम और दृढ़ संकल्प से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सभी श्रमिकों को सलाम करता हूं’.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी श्रमिक वर्ग को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘देश के बुनियादी ढांचे को अपने श्रम और कर्मशीलता से सशक्त करने वाले हमारे कामगार और श्रमिक वर्ग को समर्पित ‘मई दिवस’ की अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने अपील की है कि श्रम और श्रमिकों का सम्मान करें’.

 

वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी श्रमिकों को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं’.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कर्मयोगियों को सलाम करते हुए लिखा, ‘अपने मेहनती हाथों से राष्ट्र के नवनिर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाले कर्मयोगी श्रमिक बंधुओं को ‘विश्व श्रमिक दिवस’ की शुभकामनाएं. आप ऐसे ही कर्मशील रहिए, राष्ट्र आपके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के सपने को साकार करेगा’.

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा, ‘उन श्रमिकों और मजदूरों के प्रति हमारा आभार और सम्मान जो किसी भी समाज की रीढ़ हैं. राष्ट्र हमेशा आपका ऋणी रहेगा’.

Share:

Next Post

ग्रेटर नोएडा : जिम्स के बाहर कार में महिला ने तड़पते हुए तोड़ा दम, न अस्पताल मिला न इलाज

Sat May 1 , 2021
डस्‍क। कोरोना महामारी के इस दौर में अब अस्‍पतालों में जाकर भी जिंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं है। आज शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में इलाज ना मिलने के कारण एक महिला ने अस्‍पताल के बाहर ही गाड़ी में दम तोड़ दिया। महिला को परिजन तमाम अस्‍पतालों में लेकर घूमते रहे लेकिन किसी भी […]