इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज इन्दौर से 16 से ज्यादा उड़ानें निरस्त

  • चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, सूरत, प्रयागराज, बैंगलुरु, दिल्ली और मुंबई की उड़ानें निरस्त

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है। आज 16 से ज्यादा उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, सूरत, प्रयागराज, बैंगलुरु, दिल्ली और मुंबई की उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों (passengers) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इंदौर सहित पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण यात्री संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। यात्रियों की कमी के चलते एयर लाइंस द्वारा घाटे से बचने के लिए उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। यह सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। आज इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) ने इंदौर से जाने और आने वाली अपनी कुल 16 उड़ानों को निरस्त किया है। शाम तक यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।


आठ शहरों की उड़ानें निरस्त ज्यादातर के विकल्प भी नहीं
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में इंडिगो की सुबह से शाम की बीच आने और जाने वाली चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, सूरत, प्रयागराज, बैंगलुरु, दिल्ली और मुंबई की उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त होने की जानकारी के अभाव में सुबह कई यात्री एयरपोर्ट पहुंचे। उड़ान निरस्त होने की जानकारी मिलने पर कई यात्रियों की एयर लाइंस स्टाफ के साथ तीखी बहस भी हुई। एयर लाइंस ने यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दिया है। निरस्त उड़ानों में से ज्यादातर के लिए दिन में कोई दूसरी उड़ान भी नहीं थी, जिनमें यात्रियों को एडजस्ट किया जा सके। ऐसे में यात्रियों को दूसरे शहरों से होते हुए जाना होगा, जिसके लिए ज्यादा पैसे और समय खर्च करना होगा।

Share:

Next Post

परदेशीपुरा की सडक़ में बाधक मकानों को हटाने पहुंचा निगम का अमला

Wed Jan 19 , 2022
सफेद मंदिर से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे जाने वाली सडक़ पर 15 से ज्यादा मकान है बाधक इन्दौर। परदेशीपुरा (Pardeshipura) सफेद मंदिर से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे जाने (Chandragupta Maurya Crossroads) वाली सडक़ पर 15 से ज्यादा मकान सडक़ चौड़ीकरण (Road Widening) में बाधक हैं, जिन्हें हटाने के लिए आज निगम का अमला वहां पहुंचा तो रहवासियों […]