बड़ी खबर

आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में


पिथौरागढ़ । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में (In Pithoragadh and Rudraprayag of Uttarakhand) आज एक बार फिर (Today Once Again) भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए (Were Felt) । उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे आये भूकंप से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आये । फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सीस्मोलोजी सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किमी दूर जमीन के पांच किमी नीचे था।


दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग में भी बीती शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से रुद्रप्रयाग के लोग दहशत में आ गए और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.1 रही। हालांकि यहां भी भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि, उत्तराखंड में जहां एक ओर तेज बारिश का दौर जारी है, वहीं प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार भूकंप के झटकों से देवभूमि की धरती डोल रही है। इससे पहले बीते दिनों उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में आधी रात को एक के बाद एक भूकंप के पांच झटकों से लोग दहशत में आ गए थे। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं प्रशासन ने लाउडस्पीकर से लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की अपील की। लेकिन भूकंप के पांच झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया और लोग बचने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे।

आपको याद होगा कि, साल 1991 में उत्तरकाशी और साल 1999 में चमोली में 7 मैग्नीट्यूड की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी तबाही के निशान आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं। उत्तरकाशी में करीब 768 लोगों की मौत हुई थी, साथ ही पांच हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस आपदा में बीस हजार से ज्यादा लोगों के घरों को क्षति पहुंची थी। आधी रात को आए इस भूकंप में लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले मौत ने उन्हें अपने आगोश में लिया था।

Share:

Next Post

इंदौर: नायब तहसीलदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Mon Mar 20 , 2023
इंदौर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीकांत सरोलिया (Naib Tehsildar Shrikant Saroliya) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। वे दो दिन पहले इंदौर केे लिए इंदौर आए थे। उनके पास सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है। श्रीकांत इंदौर के रामबाग में रहते थे और बीते आठ साल से वे मानसिक […]