इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज वैष्णोदेवी जाने का प्लान था, मेहमान घर में आए, बच्चा पानी की हौद में गिर गया, मौत

क्या सोचा था क्या हो गया…

इंदौर। देव दर्शन के लिए एक परिवार में रात को रिश्तेदार इकट्ठा हुए और खाना खाने लगे। इस बीच रिश्तेदार का एक बच्चा पानी की हौद में गिर गया और उसकी मौत हो गई। सभी लोग आज देव दर्शन के लिए जाने वाले थे।


डेढ़ साल के देवांश पिता अनंत निवासी पूर्वानंद नगर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देवांश और उसके परिजन सागर के रहने वाले हंै। इंदौर में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने मिलकर वैष्णोदेवी जाने का प्लान बनाया था, जिसके चलते सभी रिश्तेदार इंदौर में जमा हुए। सुबह सभी को वैष्णोदेवी के लिए निकलना था। रात को सभी ने खाना खाया। डेढ़ साल के देवांश ने भी खाना खाया और गिलास लेकर बाहर के कमरे की तरफ आया। यहां पानी की करीब 10 फीट गहरी हौद थी, जिसमें देवांश गिर गया। घर में मौजूद लोगों को देवांश नहीं दिखा तो उसकी तलाश की। वह हौद में गिरा मिला। उसे हौद से निकाला और इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल तो बाद में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देवांश के पिता सागर में किराने की दुकान पर नौकरी करते हैं। उनकी एक बेटी और एक बेटा था।

Share:

Next Post

न्यूयॉर्क में अब दिवाली पर मिलेगी अधिकारिक छुट्टी, विधानमंडल में पास हुआ बिल

Mon Jun 12 , 2023
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क राज्य विधानमंडल ने दिवाली पर शहर के स्कूलों में छुट्टी को लेकर विधायक पारित कर दिया है। सीनेट और विधानसभा दोनों ही जगहों पर इस बाबत सत्र को समाप्त करने से पहले मतदान किया गया। अब इस बाबत कानून बनाने के लिए विधेयक को गवर्नर कैथी होचुल के पास भेजा गया है, जहां […]