इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में 700 सेंटरों पर आज वैक्सीनेशन, महिलाओं को विशेष सुविधा

1 लाख से ज्यादा डोज लगाने का लक्ष्य… 61 फीसदी युवाओं ने भी लगवा लिया पहला डोज
इंदौर। वैक्सीनेशन को लेकर इंदौर में गजब का उत्साह दिख रहा है। आज भी स्टेडियम (Stadium) में वाहनों में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवाने वालों की लम्बी कतारें रहीं। दोपहिया वाहन और कारों के जरिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तो निगम ने महिलाओं के लिए 6 वैक्सीनेशन केन्द्र भी बनाए, जहां पूरा स्टाफ महिलाओं का रहेगा। आज भी 1 लाख से अधिक वैक्सीन 700 शहरी और 200 से अधिक ग्रामीण सेंटरों पर लगाई जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे के चलते कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  तेजी से इंदौरियों का वैक्सीनेशन करवाने में जुटे हैं। वहीं निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी इस महाभियान में अपनी टीम के साथ पूरा सहयोग कर रही हैं। आज भी वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगाया जाएगा। 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं में इसे लेकर अच्छा उत्साह है।


वैक्सीनेशन (Vaccination)  के मामले में इंदौर पूरे देश में नम्बर वन की स्थिति में है और 21 जून से जो महाभियान शुरू हुआ उसमें रोजाना अच्छी संख्या में वैक्सीन (Vaccine) लग रही है। 2 लाख 22 हजार वैक्सीन पहले दिन लगाने के बाद 1 लाख 60 हजार, उसके बाद 56 हजार से अधिक और आज 1 लाख 23 हजार का लक्ष्य रखा गया है। स्वच्छता की तरह इंदौर की जनता ने स्वस्थ होने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination)  में भी गजब की जागरूकता दिखाई है। इसका सबूत है कि आज सुबह से कई सेंटरों पर लम्बी-लम्बी कतारें नजर आई हैं। ड्राइव इन सेंटरों पर भी वाहनों की कतारें लगी हैं। वहीं आज निगम ने एक नया प्रयोग नारी टीकाकरण केन्द्र का भी किया। 6 स्थानों पर सिर्फ महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए, जिनमें रानीपुरा उर्दू स्कूल, दौलतगंज, चंदन नगर, सहयोग नगर मेेन रोड, खजराना दरगाह के पास, आजाद नगर सामुदायिक भवन, शासकीय हाईस्कूल उर्दू गेट नं, 1 जूना रिसाला और शिया मस्जिद कागदीपुरा दरगाह चौराहा के पास इन केन्द्रों पर भी बड़ी संख्या में महिलाएं वैक्सीन (Vaccine)  लगवाने पहुंच रही हैं। इन सेंटरों का संचालन भी महिला कर्मचारियों द्वारा ही किया जा रहा है। वहीं आज 700 शहरी और 200 ग्रामीण सेंटरों पर भी वैक्सीनेशन तेज गति से शुरू हो गया।


बोहरा समाज की कालोनी शत-प्रतिशत वैक्सीनेट
बोहरा समाज ने वैक्सीनेशन (Vaccination)  के मामले में भी अच्छी जागरूकता का परिचय दिया। समाज के जनसम्पर्क मीडिया प्रभारी अली असगर भोपालवाला के मुताबिक 1126 लोगों की आबादी वाले हुसैनी मोहल्ला बदरीबाग कालोनी के सभी लोगों ने वैक्सीन (Vaccine)  लगवा ली है। कल भी लगे शिविर में 18 और 45+ के 565 पुरुष और 561 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई। आज भी आजाद नगर के वैक्सीनेशन केन्द्र पर मुस्लिम समाज के लोगों की भी अच्छी भीड़ नजर आई, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी वैक्सीन (Vaccine)  के लिए पहुंचीं। अब सभी समाजों के लोगों में वैक्सीन को लेकर अच्छी जागरूकता देखने को मिल रही है।


6 सेंटरों पर केवल महिलाओं का जमावड़ा
वैक्सीनेशन महाभियान के चलते निगम ने शहर के मुस्लिम इलाकों के छह स्थानों पर महिलाओं के लिए विशेष वैक्सीनेशन सेंटर बनाए। इन सेंटरों पर मुस्लिम महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। अधिकांश सेंटरों पर सुबह से भीड़ उमड़ी।
वैक्सीनेशन (Vaccination)  अभियान के तहत निगम अधिकारियों ने दौलतगंज उर्दू स्कूल, चंदननगर, आजाद नगर, जूना रिसाला, दरगाह चौराहा, कागदीपुरा क्षेत्र में महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए। कई जगह आंगनवाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवनों में इसकी तैयारी की गई। अधिकारियों के मुताबिक छह विशेष सेंटर महिलाओं के लिए बनाए गए, जहां कर्मचारियों के तौर पर महिलाओं की तैनाती की गई। सुबह 8 बजे सेंटरों का उद््घाटन होने के बाद वहां बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ जमा हो रही थी। इनमें दौलतगंज उर्दू मैदान में आयोजित सेंटर में पूर्व पार्षद यास्मिन मुन्ना अंसारी और अन्य महिलाएं जहां सक्रिय रहीं, वहीं जूना रिसाला और कागदीपुरा में वैक्सीनेशन (Vaccination)  कराने के लिए महिलाओं की खासी भीड़ आ रही थी।


महिला सेंटरों पर महिला अधिकारियों की ही तैनाती
महिलाओं के लिए बनाए गए इन सेंटरों की खासियत यह है कि वहां वैक्सीनेशन के लिए महिलाएं ही तैनात की गई थीं।


ड्राइव इन सेंटरों पर भी उमड़ी भीड़
शहर में नेहरू स्टेडियम (Stadium) के साथ एमरल्ड हाईट्स स्कूल में बने ड्राइव इन सेंटर पर काफी अच्छा प्रतिसाद देखा जा रहा है। यहां पर वैक्सीन (Vaccine) लगवाने वाले दूर-दूर से आ रहे है और सुबह से लंबी कतारे देखी जा रही है। शहर के साथ ग्रामीण भी टू व्हीलर के साथ फोर व्हीलर पर बैठ-बैठे वैक्सीन लगावा रहे हैं। आज भी शहर के साथ ग्रामीण, नगर परिषद में भी वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है।

Share:

Next Post

शहर में छोटे उद्योगों के लिए भूखंड आवंटन नीति घोषित

Sat Jun 26 , 2021
फर्नीचर, टॉयज, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा क्लस्टर में जल्द आवंटित होंगे भूखंड… शासन ने गजट नोटिफिकेशन भी कर दिया जारी इंदौर। शासन ने सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योगों (Small Industries) के लिए भूखंड आवंटन (Plot Allotment) की प्रक्रिया निर्धारित करते हुए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इंदौर जिले (Indore District) में जो फर्नीचर, टॉयज क्लस्टर, […]