इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुझसे बोले थे काका, लोग तुम्हें पीछे खींचेंगे, लेकिन राजा तुम डटे रहना

  • महेश जोशी को याद करने जुटे कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने सुनाए किस्से

इंदौर। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्व. महेश जोशी को याद करने के लिए कांग्रेस-भाजपा सहित दूसरे राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के नेता अभय प्रशाल में इक_ा हुए। सभी ने काका के जमाने को याद किया। दिग्गी ने तो कई संस्मरण सुनाए।

दिग्गी ने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब मैंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी, तभी मुझसे काका ने कहा था कि ये राजनीति है, लोग तुम्हें पीछे खींचेंगे, लेकिन राजा तुम डटे रहना। ये राजनीति आसान नहीं है। तब से ही मैंने उन्हें अपना राजनीतिक गुरु माना और अंतिम समय तक मुझे वे एक सच्चे गुरु की तरह राजनीतिक सीख देते रहे। कल स्व. महेश जोशी की पहली पुण्यतिथि पर उनके पुत्र दीपक उर्फ पिंटू जोशी ने स्मृति दिवस के रूप में एक बड़ा आयोजन रखा था, जिसमें कांग्रेस और भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।


भाजपा नेता सत्तन ने तो कहा कि आज प्रदेश और शहर को महेश जोशी जैसे नेता की जरूरत है। सत्तन के अलावा वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक, अजय सिंह,अरुण यादव,कांतिलाल भूरिया जैसे नेता भी उन्हें याद करने पहुंचे तो स्थानीय नेताओं में सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, सत्यनारायण पटेल, भंवर सिंह शेखावत भी मौजूद थे तो कई शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उन्हें याद करने आए थे।

Share:

Next Post

Hanuman Jayanti 2022: त्रेतायुग में जन्‍मे थे बजरंगबली, जानें कहां हैं उनका जन्‍म स्‍थान

Fri Apr 15 , 2022
नई दिल्‍ली. इस वर्ष हनुमान जयंती 16 अप्रैल दिन शनिवार (Saturday) को है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा की तिथि को मंगलवार (Tuesday) के दिन हुआ था. उनके पिता का नाम केसरी और माता का नाम अंजना था. वे रुद्रावतार (Rudravatar) थे. उनके जन्म में वायु देव माध्यम बने थे, […]