बड़ी खबर

टॉलीवुड के फेमस एक्टर राजशेखर और उनकी पत्नी जीविता को एक साल कैद की सजा


हैदराबाद । टॉलीवुड के फेमस एक्टर (Tollywood’s Famous Actor) राजशेखर और उनकी पत्नी जीविता (Rajasekhar and His Wife Jeevita) को कोर्ट (Court) ने मानहानि के एक मामले में (In A Defamation case) एक साल कैद की सजा सुनाई (Sentenced to One Year Imprisonment) । नामपल्ली के 17वें एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।


हालांकि, कोर्ट ने इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाने का मौका दिया है। जुर्माना भरने के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। 2011 में, कपल ने मेगास्टार चिरंजीवी द्वारा संचालित चिरंजीवी ब्लड बैंक के खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे। राजशेखर और उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि ब्लड बैंक रक्तदाताओं से मुफ्त में खून इकट्ठा करने के बाद उसे बेच रहा है।

उनका आरोप था कि चिरंजीवी के ब्लड बैंक और चैरिटेबल ट्रस्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने कहा था कि चिरंजीवी का चैरिटेबल ट्रस्ट, जिसे अपने ब्लड बैंक के रखरखाव के लिए राज्य सरकार से 14.5 लाख रुपये मिले थे, एक यूनिट रक्त 850 रुपये में बेच रहा था।

फिल्म निर्माता और चिरंजीवी के बहनोई अल्लू अरविंद ने दंपति के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अरविंद ने कहा था कि चिरंजीवी के चैरिटेबल ट्रस्ट और उसके द्वारा संचालित ब्लड बैंक और उसके ट्रस्टियों के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और राजनीति से प्रेरित थे।

Share:

Next Post

थाने पहुंचा विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखने का मामला, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत

Wed Jul 19 , 2023
नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन (opposition alliance) का नाम I.N.D.I.A. रखने का मामला अब थाने पहुंच गया है. इसपर आपत्ति जताते हुए दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन (Delhi’s Barakhamba Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई गई है. कहा गया है कि I.N.D.I.A. नाम रखना Emblems Act का उल्लंघन है. इस एक्ट के तहत कोई भी अपने […]