जीवनशैली बड़ी खबर

आज की रात सबसे लंबी,13 घंटे की रहेगी

साल में ऐसा सिर्फ एक ही दिन होता है… दिन सबसे छोटा 10 घंटे 41 मिनट का

आज साल का ऐसा दिन है, जब दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी।  सूर्य (Sun) पृथ्वी (Earth) के चारों ओर सालभर परिक्रमा करता है। 22 दिसंबर (December) को सूर्य की स्थिति मकर रेखा (Tropic of Capricorn) के सबसे नजदीक रहती है, इसलिए इसे साल का छोटा दिन कहा जाता है।
22 दिसंबर को सूर्य (Sun) के दर्शन सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रहेंगे। आज सूर्योदय (sunrise) करीब 7 बजे और सूर्यास्त (sunset ) करीब 5.45 बजे होगा। जीवाजी वेधशाला उज्जैन (Jiwaji Observatory Ujjain) के अधीक्षक डॉ. राजेंद्रकुमार गुप्ता ने बताया कि 22 दिसंबर को दिन 10 घंटे 41 मिनट, यानी करीब पौने 11 घंटे और रात की अवधि 13 घंटे 19 मिनट, यानी लगभग सवा 13 घंटे रहेगी। कुल मिलाकर साल का सबसे छोटा दिन (short day) आज रहेगा और रात का समय ज्यादा रहेगा। इस स्थिति को सूर्य का उत्तरायण होना भी कहते हैं। आज से सूर्य (Sun) मकर राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य की गति उत्तर की ओर होगी।


इस प्रकार देखा जा सकता है घटनाक्रम
मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) या जीवाजी वेधशाला उज्जैन (Jiwaji Observatory Ujjain) में शंकु यंत्र के माध्यम से सूर्य के उत्तरायण होने को प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। इस दिन शंकु की छाया सबसे लंबी होकर पूरे दिवस मकर रेखा की ओर जाती हुई दृष्टिगोचर रहेगी। इस घटना को धूप होने पर ही देखा जा सकता है।

Share:

Next Post

Omicron Variant : इजरायल में लगेगी चौथी वैक्सीन डोज, कई देशों में अब भी पहली और दूसरी डोज का इंतजार

Wed Dec 22 , 2021
नई दिल्‍ली । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने एक बार फिर दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीनेशन (vaccination) पर जोर दिया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) पहले ही चेता चुका है कि जब तक दुनिया की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेट नहीं होगी, […]