भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सस्ते मोबाइल खरीदने के फेर में फंसा व्यापारी, सात लाख से अधिक का चूना लगा

  • ग्लोबल पार्टिकल स्टोर नाम की वेबसाइड से की गई धोखाधड़ी, दर्जनों लोगों से ठगी की अशंका

भोपाल। कम दाम में ब्रांडेड मोबाइल खरीदने की लालच युवा व्यापारी को भारी पड़ गई। ग्लोबल पार्टिकल स्टोर नाम की वेबसाइड से फरियादी ने सात लाख रुपए से अधिक के मोबाइल फोन बुक किए थे। कंपनी ने अपने खाते में एडवांस पैसा लिया और बाद में मोबाइल डिलिवर नहीं किए। घटना पिछले साल अक्टूबर महीने की बताई जा रही है। फरियादी ने शिकायती आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच के बाद में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कंपनी ने इसी प्रकार भोपाल में आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को ठगा है। फिलहाल एक फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई है।



सायबर क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार जतिन वाधवानी पुत्र हरीश वाधवानी (21)निवासी प्रभु नगर ईदगाह हिल्स मोबाइल दुकान का संचालन करता है। उसने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर उसने ग्लोबल पार्टिकल स्टोर नाम का पेज देखा था। जिसके बाद उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया और कम दाम में दो एप्पल के ईयर फोन मंगा लिए। आरोपियों ने उसे झांसा दिया था कि वह बिना जीएसटी के सामान महौया कराते हैं। पहली बार सामान मिलने के बाद में उसने सात लाख पांच सौ रुपए के मोबाइल फोन और मोबाइल एक्सेसिरीज बुक की थीं। उक्त आर्डर कंपनी की ऑन लाइन वेबसाइट के माध्यम से बुक किया गया था। जिसका पैसा एडवांस कंपनी के खाते में जमा कर दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने न ही सामान डिलिवर किया और न ही रकम वापस की। इतना ही नहीं जिस मोबाइल नंबर से फरियादी कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क में रहता था, उक्त नंबर को भी बंद कर लिया गया। जिसके बाद में फरियादी ने मामले की शिकायत सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में की। जांच में पाया गया कि आरोपी कंपनी इसी प्रकार देश भर में लोगों से ठगी कर रही है। भोपाल के पचास से अधिक पीडि़त अब तक पुलिस के संपर्क में आ चुके हैं। पुलिस जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Share:

Next Post

कोरोना संकट के चलते इस पर सूर्य नमस्कार पर लग सकती है रोक

Sun Jan 9 , 2022
10 जनवरी को कोरोना की समीक्षा में तय होगी कार्यक्रम की रूपरेखा भोपाल। प्रदेश में हर साल की भांति इस साल भी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को स्कूलों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के बीच स्कूलों में इस तरह के आयोजन […]