इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन-तीन आयोजनों से गड़बड़ाया सुभाष मार्ग का ट्रैफिक, पुलिस भी फेल

  • एक सामूहिक विवाह, दूसरी कथा के श्रद्धालु और तीसरी भाजपाइयों की भीड़ नहीं संभाल पाए

इन्दौर। कल बड़ा गणपति क्षेत्र में एक के बाद एक हुए तीन आयोजनों के कारण जवाहर मार्ग का ट्रैफिक पूरी तरीके से प्रभावित हो गया। लोग जाम में करीब दो से ढाई घंट ेतक फंसे रहे। पुलिसकर्मी भी तब आए, जब हालात में बेकाबू हो गए। हालांकि उन्होंने आधे घंटे में जाम पर काबू पाया और एक-एक सडक़ खुलवाई।


कल खालसा स्टेडियम में सामूहिक विवाह का आयोजन था, इसमें 151 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। उनका चल समारोह जवाहर मार्ग पर निकाला गया तो जवाहर मार्ग का पूरा ट्रैफिक बाधित हो गया। दूसरा आयोजन स्वामी विवेकानंद प्रतिमा से बड़ा गणपति तक भाजपाइयों द्वारा मानव श्रृंखला बनाने को लेकर था। चार बजे से कार्यकर्ता यहां झुंड में आकर खड़े हो गए थे, लेकिन मुख्य अतिथि के इंतजार में 6.30 बजे तक कार्यकर्ता रोड के बीचोबीच खड़े, जिससे गंगवाल बस स्टैंड से बड़ा गणपति तक पूरा मार्ग बाधित हुआ। इसी दौरान दलालबाग में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समापन हुआ तो वहां से निकली भीड़ के कारण कंडिलपुरा से लेकर बड़ा गणपति तक जाम लग गया। पूरी सडक़ पर जाम लगने के कारण वाहन चालक गुत्थमगुत्था होते रहे। बाद में थाने और यातायात पुलिस के जवानों को चौराहों पर भेजा गया, जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक जाम खुलवाया।

Share:

Next Post

रूसी हमलों के बीच बिजली संकट ने बढ़ाई यूक्रेन की चिंता, भारी बर्फबारी में केवल चार घंटे मिलेगी सप्लाई

Sun Nov 27 , 2022
कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हमलों के बीच सर्दियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, भारी बर्फबारी के बीच यहां भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। देशभर में ब्लैकआउट की स्थिति हो गई है। बिजली उत्पादक खपत की जरूरतों के केवल तीन-चौथाई को कवर करने में सक्षम हैं। […]