भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) का प्रभाव कम होने के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर अधिकरियों के ट्रांसफर (transfer of officers) किए गए है. एक साथ प्रदेश के 26 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जनसंपर्क विभाग (public relations Department)की तरफ से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गी है.
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक नवीन पदस्थापना पर स्थानांतरित किया जाता है।#JansamparkMP pic.twitter.com/2Ha16gyzVv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 29, 2021
मध्य प्रदेश में 26 अधिकारियों के ट्रांसफर(Transfer of 26 officers) हुए हैं जिनमें 11 डिप्टी कलेक्टरों (11 deputy collectors) का तबादला किया गया है तो 8 संयुक्त कलेक्टरों (8 joint collectors) का भी ट्रांसफर किया गया है. मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग (Madhya Pradesh Government General Administration Department) द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा (state administrative service) के अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना पर स्थानांतरित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त को भी बदल दिया गया है. इंदौर में अपर आयुक्त के पद तैनात अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव को उज्जैन संभाग में राजस्व विभाग का उपायुक्त बनाया गया है. जबकि शिवपुरी के संयुक्त कलेक्टर केआर चौकीकर को राजधानी भोपाल में संपदा संचालनालय विभाग में आंवटन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा बड़वानी, रीवा, सतना, कटनी, रायसेन, विदिशा जिले के संयुक्त कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण कम होने के बाद यह मध्य प्रदेश में यह बड़ी प्रशासनिक सर्जरी मानी जा रही है. Share:
