इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर सहित 7 जिलों में संक्रमण दर 5 % से ज्यादा

इंदौर में घट गई सैम्पलिंग… वहीं उपचाररत मरीजों की संख्या साढ़े 8 हजार से कम
इंदौर।  केन्द्र सरकार द्वारा 5 प्रतिशत से कम संक्रमित शहरों में अनलाक की प्रक्रिया शुरू किए जाने की गाइड लाइन के बाद मुख्यमंत्री द्वारा 19 मई को लाकडाउन में सख्ती कर इंदौर शहर की संक्रमण दर घटाने के प्रयास के निर्देश दिए लेकिन इंदौर सहित 7 जिलों में अभी 5 फीसदी से अधिक संक्रमण दर है, इनमें इंदौर के साथ ही भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर और सीधी जिले शामिल हैं। बीते 24 घंटे में इंदौर में संक्रमण की दर 7.1 संक्रमण प्रतिशत रही और नए 623 कोरोना मरीज मिले। हालांकि उपचाररत मरीजों की संख्या साढ़े 8 हजार से कम हो गई है। लेकिन इंदौर में दो दिनों से सैम्पलिंग की संख्या घटने से । कल 8670 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई जिसमें 8019 नेगेटिव मरीज मिले।


टेस्टिंग से ही होगी संक्रमण दर कम
संक्रमण दर में कमी केवल टेस्टिंग से हो सकती है। फिलहाल इंदौर शहर की संक्रमण दर इस कारण बढ़ रही है, क्योंकि टेस्टिंग नहीं हो पा रही है शहर में 95′ से ज्यादा निगेटिव हैं लेकिन केवल पॉजिटिव मरीजों की टेस्टिंग के चलते निगेटिव मरीजों का आ्ंकड़ा जुड़ नहीं पा रहा है।
सांवेर सहित कई ग्रामीण क्षेत्र अभी संक्रमित
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण इस बार अधिक बढ़ा है। महू में तो पहली लहर में भी अधिक मरीज मिले थे, लेकिन इस बार सांवेर भी ज्यादा चपेट में है, जहां अभी 31 से अधिक मरीज मिले। हालांकि कलेक्टर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं और आज प्रभारी मंत्री सिलावट भी ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकले हैं।

Share:

Next Post

गुजरात: ये शख्‍स 5 महीने से Black fungus का शिकार, 6 बार हो चुकी सर्जरी, इलाज में खत्म हो गई सारी जमा-पूंजी

Wed May 26 , 2021
कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर में जो मरीज ठीक हो गए हैं, उन पर सबसे ज्यादा खतरा म्यूकर माइक्रोसिस यानी ब्लैक फंगस का मंडरा रहा है। कोरोना के कम होते मामलों के बावजूद ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ गई है। गुजरात (Gujarat) में भी ब्लैक फंगस (Black fungus ) के […]