इंदौर न्यूज़ (Indore News)

परिवहन विभाग की टीम ने विभिन्न स्था‍नों पर की वाहनों की चेकिंग, 95 हजार का राजस्व वसूला

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) के निर्देशन में वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत आज शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ओवरनाइट चलने वाली बसों में दो ड्राइवर की अनिवार्यता और बसों के फिटनेस के भौतिक सत्यापन की विशेष चेकिंग की गई। विभिन्न वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 95 हजार 600 रूपये का राजस्व वसूल किया गया।


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों की विशेष चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर 70 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। 300 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली एवं ओवरनाइट चलने वाली बसों में दो ड्राइवर की अनिवार्यता और बसों के फिटनेस के भौतिक सत्यापन की विशेष चेकिंग की गई। इस दौरान एक मालवाहक वाहन बिना परमिट और एक मालवाहक वाहन ओवरलोड पाया गया, जिन्हें जब्त किया गया। चेकिंग के दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी,  मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेज चेक किये गए। क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने, परमिट शर्तो का उल्लंघन, वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने, प्रेशर हॉर्न, आदि की भी जाँच की गई। विभिन्न वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 95 हजार 600 रूपये का राजस्व वसूल किया गया।

Share:

Next Post

2024 से पहले बड़े बदलाव की तैयारी में कांग्रेस, प्रियंका को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Fri Jun 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कर्नाटक (Karnataka) में मिली जीत ने कांग्रेस (Congress) और उसके कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. ऐसे में कांग्रेस अब 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों (2024 Lok Sabha Elections Preparations) में जुट गई है। सबसे पहले संगठनात्मक फेरबदल (organizational reshuffle) की योजना है। इसी क्रम में कांग्रेस राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, […]