विदेश

US आने वाले यात्रियों को मिलेगी कोरोना संबंधी नियमों में छूट, तत्काल Covid Test की जरूरत नहीं

वाशिंगटन। अमेरिका (America) आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों (International travelers) को अपनी उड़ान में सवार होने से ठीक एक दिन के भीतर कोविड -19 टेस्‍ट (Covid-19 Testing) की जरूरत नहीं होगी। सरकार इस संबंध में जारी की गई पाबंदियों को अब उठाने जा रही है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अंतिम शेष सरकारी जनादेश का लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व में जारी किए गए नियमों के लिए दी गई समय अवधि रविवार को दोपहर 12:01 बजे EDT पर समाप्त हो रही है. इससे पहले औपचारिक घोषणा की जाएगी।


अधिकारी ने कहा कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीएसडीएस) ने निर्धारित किया है कि यह अब आवश्यक नहीं है. एजेंसी हर 90 दिनों में परीक्षण की आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करेगी और अगर कोई परेशान करने वाला नया संस्करण सामने आता है तो इसे बहाल किया जा सकता है. अमेरिका ने यात्रियों को लेकर गाइडलाइन जारी की थी और बीते साल से ही कोरोना टेस्‍ट का जरूरी कर दिया था।

सभी यात्रियों को पूरी तरह वैक्‍सीन लगा होना चाहिए
कोरोना से बचाव के लिए यूरोप, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और ईरान से गैर-जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. रिस्‍क को लेकर सतर्क अमेरिका ने वर्गीकृत करने पर जोर दिया था. हालांकि अब कई नियमों को शिथिल कर दिया गया है, लेकिन अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों को पूरी तरह वैक्‍सीन लगा होना चाहिए. अमेरिका आने वाले यात्रियों को तीन दिनों के भीतर अपनी निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं जिन यात्रियों का वैक्‍सीनेशन पूरा नहीं हुआ है, उन्‍हें अमेरिका पहुंचने के एक दिन के भीतर ही टेस्‍ट कराना होगा. इस बारे में अमेरिकी प्रशासन अलग से भी नियम जारी कर सकता है।

Share:

Next Post

हरबीर सिंह का कमालः 81 की उम्र में ऐसा दौड़े कि झोली में आ गए 3 गोल्ड मैडल

Sat Jun 11 , 2022
मेरठ। कहते हैं कि प्रतिभा (Talent) उम्र की मोहताज नहीं (not a matter of age) होती और हौसलों के उड़ान (flight of spirits) की कोई सीमा नहीं होती. कुछ इसी वाक्य को सच कर दिखाया है मेरठ के रहने वाले एक 81 वर्ष के बुज़ुर्ग (81 year olds) ने। ये बुज़ुर्ग ऐसा दौड़े कि उन्होंने […]