देश

रांची में ऑटो से सफर करना हुआ महंगा, 1 अक्‍टूबर से बदले-बदले नजर आएंगे ड्राइवर

रांची. झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. अब उन्‍हें शहर (City) के कई मार्गों पर यात्रा (Travel) करने के लिए पहले से ज्‍यादा पैसे (more money) चुकाने होंगे. आरटीए सचिव निरंजन कुमार (RTA Secretary Niranjan Kumar) और विभिन्न ऑटो यूनियन व झारखंड यात्री संघ (Auto Union and Jharkhand Passenger Union) के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया गया. इसके साथ ही प्रदेश के ऑटो चालकों के लिए एक और आदेश जारी किया गया है.

अब उन्‍हें निर्धारित ड्रेस पहनने होंगे. ऐसा न करने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. ड्रेस कोड की व्‍यवस्‍था 1 अक्‍टूबर से लागू होने जा रही है. बैठक में 28 जुलाई को जो भाड़ा तय किया गया था, उनमें से 4 रूट के कुछ स्टॉपेज के किराया में संशोधन किया गया है. पहला कचहरी से नामकुम, रामपुर मार्ग, दूसरा बूटी मोड़, खेलगांव मोड़, टाटीसिलवे मार्ग, तीसरा कचहरी से 10 माइल मार्ग तथा चौथा कचहरी से धुर्वा मार्ग के किराया में संशोधन किया गया है.


कचहरी से लोवाडीह, सामलौंग का किराया 15 से बढ़ा कर 20 रुपये, कांटाटोली से बरगांवा, सिदरौल, रामपुर मार्ग का किराया 20 से बढ़ा कर 30 रुपये, खेलगांव से टाटीसिलवे मार्ग का भाड़ा 15 से बढ़ा कर 20 रुपये, 10 माइल, सतरंजी, तुपुदाना, सुजाता चौक से बहू बाजार तक का किराया 30 से बढ़ा कर 35 रुपये तथा 10 माइल से कचहरी तक का किराया 45 रुपये किया गया है.

कचहरी, जेल मोड़ से सेक्टर थ्री धुर्वा गोल चक्कर का किराया 30 से बढ़ा कर 35 रुपये किया गया है. कचहरी, जेल मोड़ से स्टेशन रोड का किराया 20 से बढ़ा कर 25 रुपये कर दिया गया है. ऐसे में अब बढ़ती महंगाई के बीच आमलोगों को किराये के तौर पर ज्‍यादा पैसा देना होगा. बता दें कि इस रूट पर बड़ी संख्‍या में लोग सफर करते हैं.

Share:

Next Post

Gold Price Today: गणेश चतुर्थी पर 500 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Fri Sep 10 , 2021
नई दिल्ली: आज गणेश चतुर्थी के दिन भारतीय सराफा बाजार में सोने के दाम (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी में भी कमजोरी दिखी. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, सुस्त वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को भी सोने के भाव में गिरावट जारी है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर एमसीएक्स (MCX) […]