व्‍यापार

Gold Price Today: गणेश चतुर्थी पर 500 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

नई दिल्ली: आज गणेश चतुर्थी के दिन भारतीय सराफा बाजार में सोने के दाम (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी में भी कमजोरी दिखी. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, सुस्त वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को भी सोने के भाव में गिरावट जारी है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर एमसीएक्स (MCX) आज बंद है. कल MCX पर सोना वायदा 0.14 फीसदी गिरकर 46,973 प्रति 10 ग्राम हो गया था. इसके अलावा चांदी के भाव (Silver price today) में भी मामूली गिरावट रही.

आज 500 रुपये सस्ता मिल रहा सोना : आज गणेश चतुर्थी पर सोना 500 रुपये तक सस्ता हो गया है. बीते सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 47,451 रुपये था. वहीं आज गोल्ड 46,973 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. इस हिसाब से आज सोने का रेट लगभग 500 रुपये कम है.


सोने-चांदी का आज का भाव : एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.14 फीसदी गिरकर 46,973 प्रति 10 ग्राम हो गया है. चांदी के दाम की बात की जाए तो ये 0.05 फीसदी की गिरावट के बाद 64,150 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. सोमवार को चांदी 65,261 रुपये किलो बिक रही थी.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता : अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Share:

Next Post

‘Thalaivii’ की रिलीज पर बोलीं Kangana Ranaut, 'अगर लोग चाहते हैं तो मैं राजनीति में आऊंगी'

Fri Sep 10 , 2021
मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म ‘थलाइवी (Thalaivii)’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म (Movie) में उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (Former Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa) का किरदार निभाया है. राष्ट्रीय हित (National interest) से जुड़े कई मुद्दों पर मुखर रहने वाली कंगना हाल ही में […]