बड़ी खबर व्‍यापार

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी से सफर होगा महंगा, किराया बढ़ाने को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में ऑटो और टैक्सी से सफर (Travel by auto and taxi) करना अब महंगा (Costly) हो जाएगा। दरअसल सीएनजी की बढ़ती कीमतों (Rising prices of CNG) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जल्द ही नए किराए को अधिसूचित किए जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक संशोधित किराया ढांचे के मुताबिक ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर दूरी के लिए न्यूनतम किराया (मीटर डाउन चार्ज) 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। इसके बाद प्रत्येक किलोमीटर पर ऑटो-रिक्शा के किराये को 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है।


वहीं, बिना एयर कंडीशन (एसी) वाली टैक्सियों के लिए न्यूनतम किराये के बाद यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। इसी तरह एसी टैक्सियों के लिए लोगों को न्यूनतम किराये के बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे, जबकि पहले यह किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर था।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में ऑटो-रिक्शा के किराये में पिछला बदलाव साल 2020 में हुआ था। इसके अलावा काली और पीले रंग की टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी के किराये में संशोधन नौ साल पहले 2013 में हुआ था। दरअसल दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को वाहन किराये में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ऑटो-रिक्शा और टैक्सी संघों और यूनियनों से कई आवेदन मिले थे, जिसके बाद किराये में इस वृद्धि को मंजूरी दी गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने सूर्यकुमार, रिजवान को छोड़ा पीछे

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज (Indian star batsman) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्ष 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (t20 international cricket) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (highest run scorer) बन गए हैं। सूर्या ने गुरुवार को चल रहे टी 20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। सूर्या ने […]