टेक्‍नोलॉजी

Triumph Speed Twin दमदार बाइक Indian वेबसाइट पर लिस्‍ट, भारत में जल्‍द दे सकती है दस्‍तक

नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दो एक से बढ़कर एक दो पाहिया वाहन नए फीचर्स के साथ पेश हो रहें हैं । अब Triumph Motorcycles ने आधिकारिक रूप से कुछ दिनों पहले नई Speed Twin motorcycle को रिवील कर दिया था। ये मोटरसाइकिल अब कंपनी की भारतीय वेबसाईट पर लिस्ट करवा दी गई है। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। Triumph बाइक ने पिछले कुछ महीनों में भारत में कई नए उत्पाद पेश किए हैं जिनमें बहुप्रतीक्षित ट्राइडेंट मिडलवेट नेकेड रोडस्टर और हाल ही में लॉन्च ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 और स्क्रैम्बलर 1200 शामिल हैं।

ट्रायम्फ के अनुसार, नई स्पीड ट्विन अंदर से पूरी तरह से अपडेटेड मॉडल होगी। कंपनी का दावा है कि नया स्पीड ट्विन मॉडल “उच्च प्रदर्शन, बेहतर हैंडलिंग, उच्च विनिर्देश और यहां तक ​​कि अधिक प्रीमियम शैली और विवरण के साथ हर आयाम में विकसित होगा।” इस प्रकार यह मान लेना सुरक्षित होगा कि बाइक अपने पुराने मॉडल की तुलना में काफी हद तक अलग नजर आने वाली है।

[relpoat]
Triumph Speed Twin फीचर्स
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो मोटरसाइकिल में ग्राहकों को नये ग्राफिक्स और मडगार्ड माउंट, एनोडाइज़्ड हेडलाइट माउंट, 12-स्पोक अलॉय व्हील्स ऑफर किए जाते हैं। अगर बात करें इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की तो इस मोटरसाइकिल में में ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, LED लाइटिंग के साथ राइडिंग मोड्स दिए जाते हैं जिनमें रोड, रेन और ऑफ रोड शामिल हैं। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल की कीमत की तो इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में 1200 सीसी का पैरलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 7,250rpm पर 98.6bhp की मैक्सिमम पावर और 4,250rpm पर 112Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें कि ये इंजन सिक्स स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 19.60kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Share:

Next Post

प्रमुख खाद्य सचिव किदवई ने राशन की दुकान पर स्वयं कराया खाद्यान्न वितरण

Fri Jun 4 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की मंशा के अनुरूप कोरोना संक्रमण के दौरान गरीबों को 5 माह का नि:शुल्क राशन वितरित किये जाने की व्यवस्था का प्रमुख सचिव खाद्य श्री फैज अहमद किदवई ने निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य शासन की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) योजना एवं केन्द्र शासन की […]