इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

देवास नाके पर बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, बुजुर्ग की मौत

  • देवास नाके पर रात को हुआ हादसा

इंदौर। लसूड़ि़या क्षेत्र में रात को हुए सड़क हदासे में एक बुर्जुग की मौत और एक महिला घायल हुई है। बताया रहा है कि टैंकर को दोनों ने चपेट में लिया था। दो अन्य युवकों की भी संदिग्ध मौत के मामले की जांच पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार देवास नाके पर हादसा हुआ है, बताया जा रहा है कि 65 साल के जगदीश पिता खुशीलाल बाइक से रिश्तेदार महिला ममता के साथ यहां से गुजर रहे थे। तभी एक बेकाबू टेंकर ने दोनों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों खून में लथपथ हो गए। जगदीश की तो मौके पर ही बदहवाश हो गए थे। दोनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जगदीश की मौत हो गई। ममता का उपचार चल रहा है। टक्कर मारने वाले डंपर चालक के बारे में पुलिस जानकारी निकाल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टेंकर का चालक शराब के नशे में था। जिसके चलते हादसा हुआ है। टैंकर का नंबर पुलिस के पास आ गया है। उधर एरोड्रम पुलिस ने बताया कि सुखदेव नगर के सचिन नामक युवक की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संभाावना जताई जा रही है कि उसने जहर खाया होगा। पुलिस जांच कर रही है। शुभम पैलेस के अभिषेक की भी संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अभिषेक की मौत का कारण पता चलेगा।


Share:

Next Post

जल्द आएगी Maruti की दो CNG Car, मिलेगा शानदार माइलेज, होगी पैसों की भारी बचत

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के साथ, वाहन निर्माता और ग्राहक दोनों ईंधन के अन्य विकल्प तलाशने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की ओर लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भारत में मुख्यधारा का परिवहन बनाने की तैयारियां चल रही हैं। सरकार इलेक्ट्रिक […]