टेक्‍नोलॉजी

जल्द आएगी Maruti की दो CNG Car, मिलेगा शानदार माइलेज, होगी पैसों की भारी बचत

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के साथ, वाहन निर्माता और ग्राहक दोनों ईंधन के अन्य विकल्प तलाशने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की ओर लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भारत में मुख्यधारा का परिवहन बनाने की तैयारियां चल रही हैं।

सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने के साथ ही बैटरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। कुल मिलाकर ऐसे परिदृश्य में जब तक इलेक्ट्रिक वाहन मुख्यधारा में नहीं आ जाते, तब तक सीएनजी एक बहुत ही व्यवहार्य ईंधन विकल्प के रूप में सामने आता है, खासकर शहरी क्षेत्रों में जहां यह आसानी से उपलब्ध है। CNG कार सेगमेंट में अब तक काफी हद तक Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) और Hyundai (ह्यूंदै) का दबदबा रहा है।

ऐसे समय में जब पेट्रोल की कीमत कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है और मारुति सुजुकी का कोई डीजल इंजन मॉडल नहीं है, मारुति ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती विकल्प देने के लिए सीएनजी कारों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। कंपनी दो नई सीएनजी कारों को जल्द पेश करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इन कारों को जल्द ही बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। 


इस महीने की शुरुआत में मारुति डिजायर के सीएनजी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री वाले मॉडल में शुमार Swift (स्विफ्ट) हैचबैक के सीएनजी वर्जन की टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कार के पिछले विंडशील्ड पर एक स्टिकर लगा था जिस पर लिखा था “ऑन टेस्ट”। कार में उत्सर्जन परीक्षण उपकरण भी लगे हुए थे।

Maruti Suzuki Swift CNG : मारुति स्विफ्ट देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में से एक है। हालांकि इस समय कंपनी इसे सिर्फ पेट्रोल मॉडल में बेचती है। हाल की कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में मारुति नए सीएनजी वेरिएंट के साथ रेंज का विस्तार करके इस कार की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश कर रही है। इसमें स्विफ्ट डिजायर के जैसा ही इंजन मिलता है। 1.2-लीटर 4-सिलेंडर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 90 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटामेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

इस इंजन को सीएनजी के साथ काम करने के लिए इसमें जरूरी बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इनके सीएनजी वेरिएंट को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश कर सकती है।  स्विफ्ट में इस समय मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह कार 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह आंकड़ा एआरएआई-दावा प्रमाणित है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को किस ट्रिम और स्पेक में पेश करती है।


Maruti Suzuki Dzire CNG : मारुति सुजुकी लाइन-अप बीएस-6 मानकों की शुरूआत के बाद से ही पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कंपनी के पास पहले से ही अपनी लाइन-अप में सीएनजी कारों की सबसे बड़ी रेंज है, वहीं कार निर्माता इस रेंज का और विस्तार करना चाहता है। मारुति डिजायर पेट्रोल में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 90 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटामेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

डिजायर सीएनजी में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। हालांकि पावर और टॉर्क आउटपुट मौजूदा 90 hp और 113 Nm के टार्क से नीचे जाने की उम्मीद है। मारुति डिजायर पेट्रोल में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किमी प्रति लीटर और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 24.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह आंकड़ा एआरएआई-दावा प्रमाणित है। यह कार पहले से ही सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कारों में से एक है।

कितना देगी माइलेज : मारुति इस समय अपने 6 पैसेंजर व्हीकल्स WagonR (वैगनआर), Celerio (सेलेरियो), S-Presso (एस-प्रेसो), Ertiga (अर्टिगा), Alto 800 (ऑल्टो 800) और Eeco (ईको) को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट्स के साथ बेचती है। स्विफ्ट और डिजायर सीएनजी लॉन्च हो जाने के बाद, मारुति की सीएनजी पोर्टफोलियो में कुल 8 कारें हो जाएंगी। जो कि भारतीय बाजार में किसी भी कंपनी के सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो के लिहाज से सबसे ज्यादा होगा। अर्टिगा को छोड़कर कंपनी के ज्यादातर सीएनजी मॉडल 30 से 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है डिजायर CNG वेरिएंट का माइलेज भी इसी के आसपास होगा। 

कितनी होगी कीमत : मारुति स्विफ्ट सीएनजी और डिजायर सीएनजी की कीमत का खुलासा इनकी लॉन्चिंग के वक्त होगा। अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन स्विफ्ट और डिजायर के सीएनजी वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 90,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। मौजूदा मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.81 लाख रुपये से शुरू होती है जो 8.42 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.02 लाख रुपये तक जाती है। 

Share:

Next Post

मंगला गौरी व्रत आज, सुहागिनों को मिलता है अखंड सौभाग्‍यती का वरदान, पूजा के दौरान गाएं ये आरती

Tue Jul 27 , 2021
हिंदू धर्म में सावन सोमवार का विशेष महत्‍व लेकिन इसके साथ ही सावन मास का मंगलवार भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस मास के प्रत्येक मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat) रखा जाता है और माता पार्वती की पूजा की जाती है। आज 27 जुलाई दिन मंगलवार को पहला मंगला गौरी […]