देश

मरी पार्टी को जिंदा करने की कर रहे कोशिश, आदित्य ठाकरे का मनसे पर हमला


मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं पर शिवसेना मुख्यालय के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे मरी हुई पार्टी को जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे हिन्दुत्व से तो सभी परिचित हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने जो वादा किया है (चुनाव के दौरान) हम उसे पूरा करेंगे।

बता दें कि मुंबई पुलिस ने दादर इलाके में शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने पर मनसे के चार कार्यकर्ताओं को रविवार को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर, जिस कार के ऊपर इसे रखा गया था, उस वाहन को और अन्य वस्तुओं को भी जब्त कर लिया है।


राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर दी यह चेतावनी
दरअसल, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 2 अप्रैल को मांग की थी कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है।

यशवंत किल्लेदार समेत हिरासत में 4 मनसे कार्यकर्ता
शिवाजी पार्क पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि पुलिस को शिवसेना भवन के बाहर मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने मनसे पदाधिकारी यशवंत किल्लेदार और पार्टी के तीन अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था।

Share:

Next Post

बिना ऐप खोले Google Pay से हो जाएगा पेमेंट, ऐसे यूज करें ये जादुई फीचर

Sun Apr 10 , 2022
नई दिल्ली। अब ऑनलाइन पेमेंट करने और आसान हो गया है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि अब पेमेंट करने के लिए आपको पेमेंट ऐप खोलने की भी जरूरत नहीं है। बस आपको फोन मशीन से टच करना होगा और चुटकियों में पेमेंट हो जाएगा। ऐसी ही सुविधा गूगल पे द्वारा भी दी जा रही है। […]