भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत आज लेंगे मंत्री पद की शपथ

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत आज यहां दिन में साढ़े बारह बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गरिमामय समारोह में दोनों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगी। सिलावट और राजपूत मौजूदा शिवराज सिंह चौहान सरकार में पहले भी मंत्री थे, लेकिन उस समय वे विधायक निर्वाचित नहीं हुए थे।

गैरविधायक व्यक्ति के अधिकतम छह माह तक मंत्री रहने के संवैधानिक प्रावधानों के चलते उन्होंने विधानसभा उपचुनाव के पहले अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था। वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले सिलावट और राजपूत विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के टिकट पर क्रमश: सांवेर और सुरखी विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। नियमों के अनुरूप राज्य में वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इन दो मंत्रियों के शपथ लेने के बाद भी मंत्रिमंडल में कुछ पद रणनीतिक तौर पर रिक्त रखे जा रहे हैं।

Share:

Next Post

जम्‍मू कश्‍मीर : तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों के हाथ लगी हथियारों की बड़ी खेप, गोला-बारूद बरामद

Sun Jan 3 , 2021
पुंछ । पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर की नियत्रंण रेखा के साथ स्थित डब्बी गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है। बालाकोट सेक्टर से सटे डब्बी गांव में रविवार को सुरक्षाबलों को एक आतंकी ठिकाने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान […]