व्‍यापार

टीवीएस मोटर की दिसम्बर माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत का इजाफा

मुम्बई। देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस की दिसम्बर में दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 2,58,239 इकाई पर पहुंच गई। गत वर्ष के दिसम्बर में यह आंकड़ा 2,15,619 इकाई रहा था। 

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसम्बर 2020 में बढ़कर 1,76,912 इकाई पर पहुंच गई।दिसम्बर, 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,244 दोपहिया बेचे थे।

इस दौरान समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात  बढ़कर 94,269 इकाई रहा। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 73,512 वाहनों का निर्यात किया था।

Share:

Next Post

बेघरों को सम्मान देने की एक और कोशिश

Sat Jan 2 , 2021
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ रोटी-कपड़ा और मकान व्यक्ति की मूल जरूरत होती है। जब व्यक्ति को ये तीनों चीजें उपलब्ध हो जाती है तब वह नैतिक उत्थान और समाज कल्याण की दिशा में आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को बेहतर समझते हैं। उन्हें पता है कि भूखे पेट जिस तरह भजन संभव […]