व्‍यापार

टीवीएस मोटर्स की बिक्री अक्‍टूबर में 22 फीसदी बढ़कर 3,94,724 इकाई पर

नई दिल्‍ली। त्‍योहारी सीजन में ऑटो सेक्‍टर में सकारात्‍मक ग्रोथ दिख रही है। दशहरा में वाहनों की बिक्री खूब हुई है। टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अक्टूबर माह में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे।

शेयर बाजारों को सोमवार को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि अक्टूबर में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 1,73,263 इकाई रही है। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री भी पांच फीसदी बढ़कर 1,27,138 इकाई रही, जबकि अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे।

टीवीएस मोटर ने बताया कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में ये आंकड़ा 15,207 इकाई रहा था। अक्टूबर में कंपनी का कुल निर्यात 33 फीसदी बढ़कर 92,520 इकाई पर पहुंच गया, जो कि एक साल पहले समान महीने में 69,339 इकाई रहा था। इसके अलावा समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया वाहन निर्यात 46 फीसदी बढ़कर 80,741 इकाई पर पहुंच गया, जो अक्टूबर, 2019 में 55,477 इकाई रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 11 फीसदी बढ़कर 5,12,038 इकाई

Mon Nov 2 , 2020
मुम्बई। देश की अग्रणी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने अक्टूबर महीने में कुल 5,12,038 वाहन बेचें हैं। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी ज्‍यादा है। पिछले साल इसी महीने में बजाज ऑटो ने कुल 463,208 यूनिट्स बेची थीं। बजाज ऑटो ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि […]