टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रहा TVS का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, आप भी देख लें खूबियां

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च हो रहे हैं । भारतीय ईवी मार्केट में अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iCube के बाद टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे लोग बी2बी पर्पज के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, TVS के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन स्पाई इमेज में पता चलता है कि इसे कंपनी खासकर वैसे लोगों के लिए भी लॉन्च कर सकती है, जो सामान की डिलिवरी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं।

ईवी सेगमेंट में कंपनी का निवेश बढ़ेगा
TVS मोटर कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में अच्छा-खासा निवेश करने वाली है। हाल ही में तमिलनाडु के हिसार स्थित टीवीएस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के आसपास वी. मतपति नामक शख्स ने टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान कुछ तस्वीरें खींची, जिसमें साफ तौर पर तो लुक और फीचर्स के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन इतना पता चला है कि इसमें लोड कैरियर होंगे, जिसके जरिये B2B और B2C स्पेस में लोग इससे सामान डिलिवरी कर सकेंगे। फ्लैट सीट वाले TVS के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में पीछे की साइज काफी स्पेस था।


ज्यादा बड़ी बैटरी वाला स्कूटर!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो TVS अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीवीएस आईक्यूब के मुकाबले ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ पेश कर सकती है, जिससे कि इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज भी बेहतर होगी। फिलहाल टीवीएस आईक्यूब में 4.4 किलोवॉट का बीएलडीसी मोटर लगा है, जो 140 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। टीवीएस आईक्यूब को एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। माना जा रहा है कि अगले साल लॉन्च होने वाले टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है। हालांकि, आने वाले समय में ही टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ठोस जानकारी मिल पाएगी, जब कंपनी का कोई आधिकारिक बयान आएगा।

Share:

Next Post

फिलीपींस में तूफान राय ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के करीब

Sun Dec 19 , 2021
फिलीपीन। फिलीपींस में तूफान राय ने कोहराम मचाया हुआ है। अब तक इस तूफान से मरने वालों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी और राष्ट्रीय पुलिस ने तूफान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 49 और लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, दक्षिणी-पूर्वी प्रांत में दिनागत द्वीप […]