बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज करा रहे सीएम शिवराज का ट्वीट, दोस्तों मैं ठीक हूं

मुख्यमंत्री शाम 4 बजे अस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के हालात की करेंगे समीक्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश में जानलेवा किलर कोरोना वायरस का महा विस्फोट जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कल कोरोना वायरस पाए गए थे, जिन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में कल ही इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है । इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वयं ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बताया है कि दोस्तों मैं ठीक हूं। सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि प्रदेश भर में कोरोना वायरस की सेवा करने वाले कोरोना योद्धा को मैं विनम्रता पूर्वक प्रणाम करता हूं, जिन्होंने पीड़ितों की सेवा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया है । मुख्यमंत्री चौहान ने आगे लिखा है कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, उन्हें डरने की वजह कोरोना का मजबूती के साथ सामना करना चाहिए। इसका इलाज संभव है । बीमारी को छिपाए नहीं बल्कि उसका सामना करें। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह फोन लगाकर कोरोना वायरस से संक्रमित सीएम शिवराज सिंह चौहान से काफी देर तक बातचीत की। पीएम मोदी ने उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल भी पूछा है। उधर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रदेश भर के मंदिरों में हवन पूजा पाठ के साथ-साथ दुआओं का दौर जारी है । सीएम चौहान बीमार होने के बावजूद आज शाम 4 बजे प्रदेश भर में कोरोना वायरस के हालात पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना का विस्फोट जारी है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कंप्लीट लॉकडाउन के कारण दूसरे दिन भी सख्ती बरती जा रही है। लोग भी बेवजह घर से नहीं निकल रहे हैं। इसके बावजूद भोपाल में 24 घंटे के अंदर 205 नए मरीज सामने आने से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Share:

Next Post

सभी मंत्री क्वारेंटाइन में जाएं: पटवारी

Sun Jul 26 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि मंत्रीमंडल के सदस्यों को भी सावधानी बरतते हुए सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाकर उन्हें कोरेंटाइन किया जाना चाहिए। जीतू पटवारी ने […]