टेक्‍नोलॉजी

ट्विटर ने फिर यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, एलन मस्क बंद करने वाले हैं ऐसे अकाउंट

नई दिल्ली (New Delhi)। ट्विटर (Twitter) यूजर्स को एक बार फिर तगड़ा झटका लगने वाला है। अगर आपका ट्विटर अकाउंट काफी समय से इनऐक्टिव है, तो एलन मस्क (Elon Musk) उसे बंद करने वाले है। मस्क ने सोमवार को एक ट्वीट करके कहा कि कंपनी सालों से इनऐक्टिव अकाउंट की पहचान करके उन्हें हटाने वाली है। साथ ही मस्क ने यह भी कहा कि इनऐक्टिव अकाउंट के ट्विटर से हटाए जाने के कारण यूजर्स को फॉलोअर्स की संख्या में भी कमी आएगी।

30 दिन में कम से कम एक बार लॉगइन जरूरी
ट्विटर की यूजर पॉलिसी के अनुसार यूजर्स को 30 दिन में कम से कम एक बार अपने अकाउंट में लॉगइन करना जरूरी है, ताकि लंबे समय से इनऐक्टिव रहने के कारण अकाउंट के पर्मानेंट रिमूवल से बचा जा सके। कुछ वक्त पहले ट्विटर के सीईओ एलन मस्क नैशनल पब्लिक रेडियो के ट्विटर अकाउंट को दूसरी कंपनी को देने की धमकी दे चुके हैं क्योंकि रेडियो चैनल ने एडिटोरियल कॉन्टेंट में सरकारी हस्तक्षेप बताए जाने वाले ट्विटर लेबल के विरोध में अपने 52 ऑफिशियल ट्विटर फीड्स पर कॉन्टेंट पोस्ट करना बंद कर दिया था।


लेगेसी वेरिफाइड ब्लूटिक को हटाया
ट्विटर ने पिछले हफ्ते सेलिब्रिटीज और जानें-मानें राजनेताओं के प्रोफाइल्स से लेगेसी वेरिफाइड ब्लूटिक को हटा दिया था। हालांकि, कुछ समय बाद ट्विटर ने एक मिलियन फॉलोअर्स वाले हाई-प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट के वेरिफिकेशन बैज को लौटा दिया था। बताते चलें कि एलन मस्क ने यूजर्स से ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन फीस लेने की शुरुआत कर दी है। साथ ही मस्क ने यह भी ऐलान कर दिया है कि ट्विटर पर न्यूज आर्टिकल पढ़ने के लिए भी यूजर्स को पैसे देने होंगे।

Share:

Next Post

मुकेश अंबानी ने रईसों की सूची में मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ा, गौतम अडानी की नेटवर्थ में फिर सेंध

Tue May 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires List) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बार फिर फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में अंबानी 13वें से 12वें पोजीशन पर पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी की दौलत में सोमवार को […]