क्राइम भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

जावरा गोली कांड के दो फरार आरोपी भी धराए, पूछताछ में बताए मास्टमाइंड के नाम

रतलाम। जिले के  जावरा में 14 जुलाई मंगलवार को व्यापारी हातिम अली बोहरा पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, उसके बाद गुरुवार देर रात को दो फरार आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि  फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जावरा नगर पुलिस  अधीक्षक  प्रदीपसिंह राणावत के नेतृत्व में जावरा शहर, आईए व नामली थाना प्रभारी की टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 16 जुलाई को गिरफ्तार आरोपी असलम, शादाब, अरशद से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताए गए तथ्यों के आधार पर फरार आरोपी शाहनवाज एवं अजहर उर्फ अज्जु की तलाश के लिए गठित टीमों को मुखबिर की सूचना, तकनीकी सहयोग एवं पूर्व गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा बताए अनुसार प्रतापगढ़, मदसौर, निम्बाहेड़ा, सुवासरा इत्यादि जगह लगातार दबिश दी गई ।
 
मुखबीर की सूचना के आधार पर रोशन लाला एवं अरबाज लाला के कुएं ग्राम आक्यापुर से आरोपी अजहर उर्फ अज्जू पिता जहीर मिर्जा उम्र 21 वर्ष निवासी बारी दरवाजा प्रतापगढ़ एवं शाहनवाज पिता साबीर उर्फ खलील उम्र 21 साल निवासी गुदड़ीतोड़ा मंदसौर को दबिश देकर हिरासत में लिया। पूछताछ में अजहर व शाहनवाज ने कई चौंकाने वाली बातें बताई। उन्होंने बताया कि घटना के मास्टर माइंड ग्राम आक्यापुर के रोशन लाला व अरबाज लाला हैं।  अरबाज लाला व रोशनलाला ने हातिम अली बोहरा से फिरोती मांगने और मारने की योजना बनाई थी। प्रतापगढ़ के मम्मु उर्फ शादाब ने अज्जु एवं शाहनवाज को ग्राम आक्यापुर के अरबाज लाल व रोशन लाला से मिलवाया था। आरोपियों ने फरियादी को मोबाइल के माध्यम से धमकाया था। अरबाज ने अपने भाई फैजल निवासी परवलिया तथा कल्लु उर्फ शाकीर निवासी परवलिया के जरिये पिस्टल व राउंड घटना दिनांक को अजहर,शाहनवाज और शादाब को परवलिया के पास दिलवाया। फैजल और कल्लु ने भी अजहर व शाहनवाज को फरियादी की दुकान तथा आने-जाने के सारे रास्ते दिखाये थे। घटना में प्रयुक्त वाहन दीपक मालवीय निवासी पिपलियामंडी का है, जिसने घटना के लिए उपलब्ध करवाया था। घटना के बाद दोनों आरोपी भागकर आक्यापुर प्रतापगढ़ में रोशन लाला व अरबाज लाला के खेत पर बने फार्म हाउस पर जाकर रह रहे थे, जिन्हें वहां से गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजहर एवं शाहनवाज का न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य आवश्यक साक्ष्य संकलित किए जाएंगे। साथ ही घटना की योजना में शामिल अन्य आरोपियों की भी का खुलासा साक्ष्य के आधार पर किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी  द्वारा प्रत्येक फरार आरोपी रोशनलाला , अरबाज लाला, फैजल , कालु, दीपक मालवीय एवं मम्मु उर्फ शादाब की गिरफ्तारी में सहयोग करने अथवा सूचना देने के लिए 10-10 हजार इनाम की उद्घोषणा की गई।
Share:

Next Post

सीएम शिवराज पहुंचे उज्जैन, हेलीपेड पर हुआ भव्य स्वागत 

Fri Jul 17 , 2020
उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचे हैं। वे अपने निर्धारित समय पर उज्जैन पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर पहुंचे, जहां सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी उज्जैन पहुंचे। […]