इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्कूटी के सामने श्वान आने से दो महिला प्रोफेसर हादसे का शिकार, जिसने हेलमेट नहीं पहना, उसकी मौत

इन्दौर। आमतौर (usually) पर वाहन चलाने के दौरान पीछे बैठने वाला हेलमेट (helmet) नहीं लगाता है, लेकिन पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट की कितनी अनिवार्यता रहती है, यह बीते दिनों शहर में हुई एक घटना के बाद पता चलता है। दो महिला प्रोफेसर सुबह-सुबह कॉलेज के लिए एक्टिवा (Activa) से निकलीं। जो प्रोफेसर वाहन चला रही थी, उसने हेलमेट लगा रखा था, लेकिन पीछे बैठने वाली प्रोफेसर ने हेलमेट नहीं लगाया था। दोनों की स्कूटी के सामने एक श्वान आ गया, जिससे दोनों सडक़ पर गिर गर्इं। हेलमेट लगाने वाली प्रोफेसर की घटना में जान बच गई और बिना हेलमेट वाहन पर बैठी प्रोफेसर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने बताया कि 31 साल की सुप्रिया (Supriya) पति सिद्धार्थ निवासी करुणा सागर कनाडिय़ा को सडक़ हादसे में घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सेज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं। 5 तारीख को वह साथी प्रोफेसर प्रियंका राजपूत के साथ स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं। स्कूटी प्रियंका चला रही थीं, जबकि सुप्रिया पीछे बैठी थीं, तभी तेजाजी नगर क्षेत्र में उनकी एक्टिवा के सामने एक श्वान आ गया और दोनों गिर गईं।


घटना में दोनों प्रोफेसर को चोंटें आई थीं, लेकिन वाहन चलाने वाली प्रियंका हेलमेट पहनी थीं, जिसके चलते उसका सिर सुरक्षित रहा, वहीं सुप्रिया हेलमेट नहीं पहनी थीं, उसे सिर में चोंटें आई थीं। दोनों को इलाज के लिए भंवरकुआं चौराहे के पास एप्पल अस्पताल ले जाया गया। प्रियंका को इलाज के दौरान छुटट्ी मिल गई, लेकिन सुप्रिया को सिर में चोंटें आने के चलते इलाज जारी रहा। बाद में उसे एमवाय रैफर कर दिया और इलाज के दौरान सुप्रिया की मौत हो गई।

पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य
बीती 15 जून से पीएचक्यू भोपाल से आए एक आदेश में दो पहिया वाहन के पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य किया गया है। हालांकि इस आदेश का अभी इंदौर ट्रैफिक पुलिस पर कोई असर नहीं दिख रहा है। पुलिस तो दो पहिया वाहन चलाने वाले का हेलमेट देखकर उसे जाने देती थी। इस आदेश को भी शहर में सख्ती से अमल में लाना चाहिए, ताकि वाहन चालक सुरक्षित रहे। ं

Share:

Next Post

Delhi में फिर श्रद्धा जैसा हत्याकांड! टुकड़ों में बिखरी मिली महिला की लाश

Wed Jul 12 , 2023
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक के बाद एक कई दिलदहला देने वाले सामने आ रहे हैं। कभी कोई अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव के 36 टुकड़े कर देता है तो कभी कोई सरेराह ताबडतोड़ युवती पर चाकू से तब तक हमला करता है जब तक वह दम न तोड़ […]