देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के दो नए मामले, एक मरीज स्वस्थ हुआ

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के दो नये मामले (Two new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि एक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 905 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 32वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के नये मामले शून्य रहे थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 2,321 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें दो पाजिटिव और 2319 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 16 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.08 रहा। नये मरीजों में भोपाल और जबलपुर में 1-1 संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 50 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 32 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 02 लाख 35 हजार 398 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,905 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,120 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से एक मरीज रविवार को स्वस्थ हुआ। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 8 से बढ़कर 9 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 46 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 04 दिसंबर को शाम छह बजे तक 136 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 57 हजार, 803 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राजस्थान पहुंचते ही गहलोत-पायलट ने हाथ पकड़कर राहुल के साथ किया डांस

Mon Dec 5 , 2022
– कमल नाथ ने डोटासरा को सौंपा झंडा झालावाड़। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bhaarat jodo yaatra) रविवार शाम झालावाड़ जिले से राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश कर चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot), प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara), पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) सहित […]