जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) बड़ी खबर

तेज रफ्तार स्कार्पियों की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत, पांच घायल

सिवनी। जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र में जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गणेशगंज स्थित पंचवटी ढाबे के पास शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार स्कार्पियो (जीप) ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के पांच लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लखनादौन के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
लखनादौन थाना पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को सुबह मारुति कार वाहन क्रमांक एमपी 20, सीसी 0414 में सवार लोग जबलपुर से सिवनी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सिवनी से जबलपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन क्रमांक 04 सीएम 4112 ने गणेशगंज चौराहे के पास पंचवटी ढाबे के सामने एक बाइक को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मारुति कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक व सामने बैठे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दोनों वाहनों के पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लखनादौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल मामले की जांच जांच जारी है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे बाइक सवार हो बचाने प्रयास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पार कर दूसरी साइड पहुंचकर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

Share:

Next Post

राजस्थान में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दलित और व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं: वसुंधरा राजे

Fri Oct 9 , 2020
जयपुर। करौली में मंदिर की जमीन के विवाद को लेकर पुजारी को जलाने के मामले में गहलोत सरकार पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह हमलावर हो गई है। भाजपा के नेता लगातार प्रदेश में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। करौली के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री […]