टेक्‍नोलॉजी

Vivo X80 सीरीज़ के दो प्रीमियम फोन भारत में आज लॉन्च के लिए तैयार, फीचर्स लीक


मुंबई: वीवो X80 Pro 5G और वीवो X80 फोन को आज (18 मई 2022) भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे होगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर होगी. इस डिवाइस को चीन में पिछले महीने पेश किया गया था, और अब इसे भारत में लाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि नई डिवाइस भारत में पहले से मौजूद Realme GT 2 Pro, iQoo 9 Pro, OnePlus 10 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है.

उम्मीद की जा रही है कि वीवो X80 सीरीज़ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा. Vivo X80 में मीडियाटेक टॉप ऑफ द लाइन डायमेंसिटी 9000 SoC के साथ 12GB की ऑनबोर्ड LPDDR5 रैम, 4GB की एक्सटेंडबल रैम और 256GB की ब्लेज़िंग फास्ट 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है.


कैमरे के तौर पर नए फोन Vivo X80 Pro में Vivo V1+ ISP है और इसके साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का Samsung GNV सेंसर भी दिया गया है. फोन के बैक पर एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, एक 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.

80W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है बैटरी
पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि Vivo की दमदार 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. Vivo का दावा है कि फोन की 80W फास्ट चार्जिंग से फोन सिर्फ 11 मिनट में 0% से 50% और 34 मिनट में 0% से 100% चार्ज हो जाएगा.

MySmartPrice की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो भारत में ऑरेंज कलर वेरिएंट को नहीं पेश करेगा. रिपोर्ट में वीवो एक्स80 और एक्स80 प्रो के रैम, कलर और स्टोरेज वेरिएंट का भी खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वीवो एक्स80 8GB/128GB और 12GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि Vivo X80 Pro सिंगल 12GB/256GB मॉडल में आएगा. इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि वीवो X80 सीरीज़ में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिलेगा, जो कि चीनी वर्जन में नहीं है.

Share:

Next Post

WhatsApp Group में ऐड यूजर्स के लिए आ रहा है बड़ा फीचर,अब ये मुश्किल होगी आसान

Wed May 18 , 2022
डेस्क: WhatsApp अपने यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स प्रदान करता है. वॉट्सऐप पर यूज़र्स के लिए काफी सारी सहूलियत है जिससे वह अपना काम आसान कर सकते हैं. वॉट्सऐप के ग्रुप वैसे तो बहुत काम के होते हैं जिससे एक जानकारी सभी को एक साथ पहुंच जाती है, लेकिन परेशानी तब […]