उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चामुंडा माता मंदिर के नाम हुए गोल्डन बुक में दो रिकॉर्ड दर्ज

  • महाकाल की शाही सवारी पर 28 क्विंटल 700 ग्राम साबूदाना खिचड़ी बनाकर 35 हजार से ज्यादा भक्तों को वितरित की

उज्जैन। सोमवार को निकली भगवान महाकाल की शाही सवारी के दौरान चामुंडा माता मंदिर के नाम एक साथ दो गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गए। मंदिर समिति द्वारा सोमवार को 28 क्विंटल 700 ग्राम साबूदाना खिचड़ी बनाकर 35 हजार भक्तों को वितरित की गई और इसी के साथ दोनों रिकार्ड उनके नाम हो गए। द गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के डॉ. मनीष विश्नोई एवं उनकी टीम द्वारा इन रिकॉर्ड को बनाने वाले मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति के संयोजक पं. शरद चौबे, पं. सुनील चौबे, पं. निखिल चौबे एवं वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र शाह के नाम दर्ज गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर ओमप्रकाश दनोत, पं. सुनील चौबे, पं. वेदांत चौबे, गोपाल सिंह चौहान, शैलेंद्र द्रोणावत, मोंटी मिश्रा, घनश्याम राठौड़, दुष्यंत आर्य, महेंद्र सेन, कमल सिंह ठाकुर, विशाल सिनोरिया, भूपेंद्र द्रोणावत, राम सोलंकी, मन्नू सिकरवार, प्रकाश तोमर, सुरेश सूर्यवंशी, कमल देवड़ा, संदीप परमार, मुकेश सूर्यवंशी, पंकज कुशवाह, रोशन यादव, बंटू यादव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

इस ऐतिहासिक प्रकल्प के पूर्ण होने में चामुंडा माता मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य रमेश टेमनिया, सुनील नागर, किशोर मुलानी, ऋषि पटेरिया, पं. वरुण पंड्या, पंकज सूर्यवंशी, संदीप परमार, अश्विन नरूला, श्रीकांत वर्मा, देवेंद्र दाभाड़े, श्याम राठौर, रमाशंकर जायसवाल, विनोद कश्यप, सौरभ भाटिया, धीरेंद्र नाहटा, सुरेश सूर्यवंशी, दुष्यंत आर्य, उमेश सिंह भदोरिया, संतोष सोलंकी, वीरेंद्र टेटवाल, विजय खत्री, पंकज राठौर, महेंद्र कक्कड़ ,सतीश डागा, सुनील परिहार, शेखर श्रीवास, दिलीप लुधवानी, श्याम धनवानी, महेंद्र सेन, लक्ष्मण गुप्ता, अशोक वासवानी, हरिसिंह यादव, रवि राय, ध्रुव बाबा, हर्षवर्धन यादव, वैभव शाह, अशोक माहेश्वरी सहित माता के अनन्य भक्तों का सहयोग रहा। विष्णु गुप्ता उस्ताद की टीम द्वारा खिचड़ी बनाने का काम किया गया।

Share:

Next Post

चारों तरफ पानी...जल प्लावन की स्थिति बनी उज्जैन में

Tue Aug 23 , 2022
शिप्रा का बढ़ गया जल स्तर-कई इलाकों में जल जमाव-फ्रीगंज में गिरा पेड़-जनजीवन थमा उज्जैन। पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण उज्जैन पानी-पानी हो गया है। सड़कों से लेकर कई निचले इलाकों में जल जमाव जैसी स्थिति बन गई है। बीते 15 घंटों में ही सुबह 8 बजे तक 4.37 इंच […]