देश बड़ी खबर

Shopian Encounter में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन हुआ समाप्त

नई दिल्ली/श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian of South Kashmir)  जिले में स्थित रावलपोरा में तीन दिनों तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सोमवार शाम तलाशी अभियान के बाद ऑपरेशन समाप्त हुआ है। 

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रवक्ता दलीप अम्बेश ने बताया कि शोपियां के रावलपोरा मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गए है। इनमें एक जैश-ए मोहम्मद का शीर्ष कमांडर सज्जाद अफगानी भी था। जिसे सोमवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराया।  



सीआरपीएफ के प्रवक्ता दलीप अम्बेश ने बताया ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और दो आतंकवादियों के शव को बरामद किया गया है।  

सीआरपीएफ (CRPF) के प्रवक्ता ने आगे बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना मिलने पर शनिवार को तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों  ने भी कार्रवाई की। तब अंधेरे के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया था। 

उसके बाद रविवार की सुबह छिपे हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकवादियों ने गोलीबारी जारी रखी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मार गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान  जहांगीर वानी के रूप में हुई थी। वह राख नारापोरा शोपियां का रहने वाला था।   (हि.स.)

Share:

Next Post

महाराष्ट्र से आने वाले हवाई यात्रियों की नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी

Mon Mar 15 , 2021
  महाराष्ट्र राज्य से इदौर जिले में हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले समस्त यात्रियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी इंदौर।इंदौर जिले में कोरोना की स्थिति को देखते हुये कोरोना नियंत्रण के लिये महाराष्ट्र राज्य से इदौर जिले में हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले समस्त यात्रियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा निर्देश […]