बड़ी खबर

भाजपा के दो-दो एलईडी प्रचार रथों को मध्य प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया


भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों के लिए (To all 29 Parliamentary Constituencies of Madhya Pradesh) भाजपा के दो-दो एलईडी प्रचार रथों (Two-Two LED Campaign Chariots of BJP) को रवाना किया गया (Were Sent) । इन रथों के जरिये छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं होंगी और आमजन से विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे।


भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर सभी 29 संसदीय क्षेत्र के लिए प्रचार रथ को रवाना किया। हर संसदीय क्षेत्र के लिए दो प्रचार रथ हैं। प्रचार रथ आमजन के बीच पहुंचकर विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत भी कराएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने भाजपा के ‘अबकी बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो प्रतिपक्ष के नेता भी इस नारे को कहने लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाना है और मध्य प्रदेश को देश का नंबर एक प्रदेश बनाना है।

राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 24 के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। पार्टी ने संसदीय क्षेत्रों में भी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। एलईडी प्रचार वाहन जहां केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन के बीच पहुंचेंगे, वहीं विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए उनसे सुझाव भी लेंगे। यह सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाए जाएंगे।

Share:

Next Post

राजस्थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी बहन विमला देवी का निधन

Wed Mar 6 , 2024
जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) की बड़ी बहन (Elder Sister) विमला देवी (Vimala Devi) का जोधपुर में (In Jodhpur) निधन हो गया (Passed Away) । बहन के निधन की जानकारी मिलते ही कई कांग्रेस कार्यकर्ता गहलोत के आवास पर जुटने लगे ।उनके कार्यालय द्वारा जारी एक […]