क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध: फर्जी टिकिट देकर भारत बुलाने वाले ठग को दो वर्ष की कैद

विदिशा। रूस यूक्रेन युद्ध (russia ukraine war) के दौरान भारत की छात्रा यूक्रेन ( ukraine) में थी उसे एयर टिकट से भारत बुलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी प्रिंस (accused prince) को 420 भादवि में 02 वर्ष कारावास व 5000 रुपए अर्थदण्ड व धारा 66डी आईटी अधिनियम में 01 वर्ष कारावास व 5000 रुपए अर्थदण्डसे दण्डित किया गया। प्रकरण में पैरवी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनीष कथोरिया द्वारा की गई।



अभियोजन का मामला इस प्रकार है कि, फरियादिया वैशाली विल्सन ने कोतवाली में एक लेखीय आवेदन दिया था कि मेरी बेटी कुमारी सृष्टि शैरी विल्सन यूक्रेन के कीव शहर में एमबीबीएस कर रही है। यूक्रेन में युद्ध की परिस्थति निर्मित होने से मैं उसकी भारत के लिये प्रयास कर रही थी। 23 फरवरी 2022 को 07060310745 एवं 09289336757 से कॉल आये और मुझसे बोला गया कि पी.एम.ओ. कार्यालय से प्रिंस गाबा बोल रहा हूँ और मुझसे बोला कि सृष्टि विल्सन की वापसी के लिये हवाई टिकट के लियेरुपए मांगे गये। मैनें उसके अकाउंट 100011193532 पर 42 हजार रुपए का ऑनलाईन पेमेंट किया। किन्तु मुझे एयर टिकट नहीं मिले तो 24 फरवरी 2022 को धोखाधड़ी की रिपोर्ट थाना कोतवाली विदिषा में की। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदन सिंह चौहान के न्यायालय में पेश किया गया।

अभियोजन की ओर से आॅनलाईन ट्रांजेक्शन और आरोपी की सिमों का कॉल डिटेल सभी वैज्ञानिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य को न्यायालय में प्रमाणित किया। अभियोजन ने प्रकरण में कुल 06 साक्षियों का साक्ष्य न्यायालय में कराया। आरोपी 26 फरवरी से जिला जेल में है। अभियोजन द्वारा न्यायालय के समक्ष अंतिम तर्क पेश किए जिससे सहमत होकर सीजेएम न्यायालय द्वारा आरोपी प्रिंस गाबा को धारा 420 भादवि में 02 वर्ष कारावास व 5000 रुपए अर्थदण्ड व धारा 66डी आईटी अधिनियम में 01 वर्ष कारावास व 5000 रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

 

Share:

Next Post

अरुणाचल के किबिथू सैन्य स्टेशन का नाम 'जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन' किया गया

Sat Sep 10 , 2022
नई दिल्ली। एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की मृत्यु के नौ महीने बाद सेना ने किबिथू में अपने सैन्य स्टेशन का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन’ (‘General Bipin Rawat Military Garrison’) कर दिया है। किबिथु अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के अंजॉ जिले में […]