इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो साल बाद चोरी की बुलेट बेचने आया था, पुलिस के हत्थे चढ़ा


इन्दौर। भंवरकुआं पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को दो साल बाद गिरफ्तार किया है, जो यहां से नई बुलेट चुराकर ले गया था और तब से अभी तक बिना नंबर की ही गाड़ी चला रहा था। कल जब वह उसे बेचने के लिए इन्दौर आया तो पुलिस ने दबोच लिया।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार वर्ष 2018 में पालदा क्षेत्र से एक नई बुलेट चोरी चली गई थी, जिसका आज तक पता नहीं चल पाया था। कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजपुर (बड़वानी) का संतोष पिता लखन मोदी टॉवर चौराहे पर बिना नंबर की बुलेट को ठिकाने लगाने के लिए खड़ा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसको पकड़ा तो उसने स्वीकार किया कि यह गाड़ी उसने पालदा से चुराई थी। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने में बैठा रखा है। पुलिस को इससे कुछ और गाडिय़ां मिलने की संभावना है। इसके साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

Share:

Next Post

तीन तरह के सर्वे के बाद कांग्रेस पार्षद का टिकट देगी

Wed Aug 12 , 2020
– 15 अगस्त के बाद निजी एजेंसियों के माध्यम से कार्य शुरू होगा – मतदाता से लेकर क्षेत्र के व्यापारियों तक से चर्चा की जाएगी कि कौन प्रत्याशी काबिल इन्दौर। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस पार्षद पद के लिए प्रत्याशी का चयन तीन तरह के सर्वे के बाद करेगी। इसके लिए शहर कांग्रेस ने […]