देश

मराठा आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक के लिए उद्धव शिवसेना को नहीं मिला आमंत्रण, राउत का फूटा गुस्सा

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। अब इसी बैठक पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वदलीय बैठक में उनकी पार्टी के सांसदों और विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया था। राउत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में केवल महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे को बुलाया गया था।


मराठा आरक्षण पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी का कहना है, ‘उद्धव ठाकरे ने मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन किया है और वह यह भी मांग कर रहे हैं कि इस पर जल्द फैसला होना चाहिए। आप गद्दार लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं? महाराष्ट्र को एक प्रगतिशील और समावेशी राज्य माना जाता है। सीएम और डिप्टी सीएम ने मराठा लोगों से कई वादे किए थे। यह आंदोलन इसलिए है क्योंकि उन्होंने वादाखिलाफी की है।’

Share:

Next Post

इंदिरा गांधी के हत्यारों का जश्‍न मनाने के लिए कंगना ने सिंगर शुभ की कर दी खिंचाई

Wed Nov 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी (Late Prime Minister Indira Gandhi) को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पंजाबी सिंगर शुभ (punjabi singer shubh) को निशाने पर ले लिया। पूर्व पीएम की ‘कायरतापूर्ण हत्या’ का जश्न मनाने को लेकर उन्होंने शुभ पर सवाल उठाए हैं। खबर है कि पंजाबी […]