बड़ी खबर राजनीति

महाविकास आघाड़ी में संकट: उद्धव ठाकरे ने दिए मुख्यमंत्री पद छोड़ने के संकेत

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति (politics of Maharashtra) में उभर रहे राजनीतिक संकट के बीच मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बैठक में शिवड़ी के विधायक अजय चौधरी (MLA Ajay Choudhary) को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विधायक एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया है।

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री ने आज शिवसेना के सभी सांसदों, विधायकों तथा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अध्यक्षता में बुलाई गई शिवसेना विधायक दल की बैठक में 56 में से सिर्फ 28 विधायक शामिल हुए। बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि ढाई साल पहले महाविकास आघाड़ी सरकार बनते समय वे किन्हीं खास कारणों से मुख्यमंत्री बने थे। उसी मकसद के लिए वे मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।



इस बीच शिवसेना के एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में डुमस रोड स्थित ली मेरिडियन होटल में ठहरे हुए हैं। शिंदे ने ट्वीट कर कहा है कि वे स्व. बालासाहेब ठाकरे के कट्टर शिवसैनिक हैं। शिवसेना के अधिकांश विधायक महाविकास आघाड़ी सरकार से नाराज हैं। विधान परिषद चुनाव के बाद से राज्य में राजनीतिक संकट गहरा हुआ है।

शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे ने अपनी ही पार्टी के विरुद्ध बगावत कर दी है। इसे शांत करने का प्रयास मुख्यमंत्री कर रहे हैं लेकिन शिवसेना में हुई बगावत का असर राज्य की महाविकास आघाड़ी पर दिखने की संभावना बन गई है। शिवसेना की बैठक में विधायकों ने गद्दारों को सबक सिखाने की भी बात कही। इन विधायकों ने कहा कि शिवसेना के साथ गद्दारी करने वालों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में घूमने नहीं देंगे। एजेंसी/हिस

 

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी मारे गए

Tue Jun 21 , 2022
श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के तुज्जन इलाके में (In Tujjan Area) सुरक्षा बलों के साथ (With Security Forces) मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकवादी मारे गए (2 Terrorists Killed) । अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, “एक और आतंकवादी मारा गया (कुल 02)। तलाशी जारी है।” […]