उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन परस्पर बैंक ने जीता है सदस्यों का विश्वास

उज्जैन। उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक की 83वीं साधारण सभा की बैठक में अतिथियों ने कहा कि जिस संस्था का इतना पुराना इतिहास हो वह कभी समाप्त नहीं हो सकती और ईमानदारी तथा सहयोग से ही लंबे समय तक संस्था की उन्नति होती है। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए विधायक पारस जैन ने कहा कि धर्म एवं सत्य के मार्ग पर चलेगा वहीं लंबे समय तक टिका रहेगा, बैंक की 83 वीं साधारण सभा में सदस्यों की सम्मानजनक उपस्थिति इसी बात का प्रमाण है। निर्यात निगम के पूर्व चेयरमेन मनोहर बैरागी ने कहा कि निष्ठा के साथ कर्म करें तो परिणाम अच्छे ही निकलते हैं। अध्यक्षता करते हुए अनिल सिंह चंदेल ने कहा कि दो दशक पूर्व यह बैंक ढाई करोड़ के घाटे में थी, सभी के सहयोग से प्रयास किया तो अब लाखों के मुनाफे में है, बैंक कर्मचारियों को भी सातवां वेतनमान दिया गया है।



बैंक में वर्तमान में नई सुविधा शहर के नागरिकों के लिये शुरू की गई है जिसमें बिजली, पानी, टेलीफोन, मोबाईल, गैस बिल एवं इन्श्योरेन्स प्रिमियम इत्यादी नि:शुल्क बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के जमा किये जा सकते है। कार्यक्रम का संचालन संचालक श्री हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया। स्वागत उद्बोधन बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक एस.एस.सोमानी ने दिया। बैंक की अध्यक्ष श्रीमती शशि चंदेल, संचालक सर्वश्री एस.एन.शर्मा, बालकृष्ण उपाध्याय, श्रीराम सांखला, दिनेशप्रताप सिंह बैस, डॉ.अजयशंकर जोशी, मोतीलाल निर्मल, श्रीमती गीता रामी, श्रीमती निशा त्रिपाठी, प्रतिनिधि राजेश शास्त्री, विशेष रूप से उपस्थित थे। कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान खतरे में डाल कर आमजन की सेवा करने वाले सर्वश्री आर.के. नागर, लव मेहरा, सुनील चौबे, दिनेश श्रीवास्तव तथा बैंक के सदस्य श्री राहुल विपट, वर्षा श्रीवास्तव, एजाज मोहम्मद, धन सिंह चौहान, विजय नारायण व्यास, कन्हैयालाल गोमे, शकुंतला राठौर, कृष्णा चौहान, प्रेमचंद, भूरु खान, संगीता खत्री, कैलाश तिवारी, शरद मांडवगणे, तारामणि, संध्या पंड्या तथा बैंक परिवार के राजीव शर्मा, पंकज कवठेकर, श्रीमती नीलम दीक्षित, मंजू बिड़वाले, दिलीप चौहान, अशोक प्रजापत एवं शहर प्रतिभा कुमारी कनिष्का कवठेकर, कुमारी देव्यानी गौड़, श्री सतीश सागर, नृसिंह ईनानी तथा रफीक नागोरी आदि का शाल, श्रीफल, पुष्पमाला तथा स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान कर अभिनंदन किया आभार उपाध्यक्ष श्रीमती निशा त्रिपाठी ने माना।

Share:

Next Post

सुबह 4 बजे अस्पताल का दरवाजा नहीं खुला तो ईलाज नहीं मिलने से गई महिला की जान, शिकायत

Tue Sep 28 , 2021
उज्जैन। बहादुरगंज निवासी महिला की आज तड़के एकाएक तबीयत बिगड़ी जिस पर परिजन तत्काल अस्पताल लेकर गए लेकिन वहाँ पर महिला की मौत हो गई। महिला के देवर ने आरोप लगाया कि सुबह 4 बजे नर्सें सो रही थीं और उन्होंने काफी देर तक उन्हें जगाने की कोशिश की, इस दौरान उनकी भाभी ने दम […]