देश मध्‍यप्रदेश

उज्‍जैन : महाकाल मंदिर में महिला ने किया बॉलीवुड गाने पर डांस, मचा बवाल

उज्जैन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लड़कियों का डांस का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. इंदौर और छतरपुर के बाद अब उज्जैन (Ujjain) में बवाल मच गया है. यहां एक महिला ने महाकाल के मंदिर (Mahakal Temple) में बॉलीवुड गाने, ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा…’ पर डांस (Dance) किया. मंदिर में बना ये वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया. इस पर महाकाल मंदिर के पंडे-पुजारियों का विरोध शुरू हो गया है. उनकी मांग है कि वीडियो बनाने वाली महिला को अब कभी मंदिर परिसर में घुसने न दिया जाए.

यह वीडियो ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बन ओंकारेश्वर मंदिर के पास बनाया गया है. महिला ने मंदिर के पिलर पर ये वीडियो बनाया है. वो इन्हीं पिलर से बीच में डांस कर रही है. महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पंडित महेश पुजारी ने कहा कि हमें ये वीडियो घोर आपत्तिजनक लगा. ये देव स्थान है. यहां इस तरह फिल्मी गीतों पर डांस करना ठीक नहीं. ये जगह महाकाल की है. महाकाल में करोड़ों लोगों की आस्था है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सभी लोगों का प्रवेश मंदिर में वर्जित कर देना चाहिए. बजरंग दल ने भी कहा है कि इस तरह के वीडियो बनाने वाली महिलाओं के खिलाफ शिकायत की जाएगी.


तलाशने पर नहीं मिली महिला
वीडियो वायरल होने के बाद जब इस महिला को तलाश किया गया, तो वो नहीं मिली. ये वीडियो इंस्टाग्राम की आईडी mishuroshan1509 पर अपलोड है. गौरतलब है कि महाकाल में ये पहला विवाद नहीं है. कुछ समय पहले एक लड़की कुत्ते के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश कर गई थी. एक बार महिला पुलिस ने अपने जन्मदिन पर मंदिर परिसर में ही केक काटा था.

मंदिर परिसर में लड़की ने किया ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाने पर अश्लील डांस
छतरपुर के एक मंदिर का वीडियो भी 25 सितंबर को सामने आया था. यहां लड़की ने सेकंड हैंड जवानी, माय हार्ट गोज जूम-जूम सहित कई गानों पर डांस किया. वीडियो सामने आते ही छतरपुर से लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था. मंदिर के महंत सहित हिंदूवादी संगठनों ने लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि, News18 से बातचीत में लड़की ने माफी मांग ली थी. वीडियो बनाने वाली लड़की का नाम आरती साहू है. वह यूट्यूब वीडियो इंफ्लूएंसर है. उसने ये वीडियो जनराय टोरिया मंदिर में बनाया था.

Share:

Next Post

ईरान के पहले राष्ट्रपति अबुलहसन बनीसद्र का निधन

Sun Oct 10 , 2021
तेहरान। ईरान(Iran) में वर्ष 1979 की इस्लामी क्रांति (Islamic Revolution) के बाद देश के पहले राष्ट्रपति रहे अबुलहसन बनीसद्र का निधन (Abulhassan Banisadr, the first President of Iran, dies) हो गया। उनके परिवार ने बताया, 88 वर्षीय अबुलहसन बनीसद्र (Abulhassan Banisadr) ने पेरिस के अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह जनवरी 1980 में राष्ट्रपति बने […]