विदेश

ईरान के पहले राष्ट्रपति अबुलहसन बनीसद्र का निधन

तेहरान। ईरान(Iran) में वर्ष 1979 की इस्लामी क्रांति (Islamic Revolution) के बाद देश के पहले राष्ट्रपति रहे अबुलहसन बनीसद्र का निधन (Abulhassan Banisadr, the first President of Iran, dies) हो गया। उनके परिवार ने बताया, 88 वर्षीय अबुलहसन बनीसद्र (Abulhassan Banisadr) ने पेरिस के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
वह जनवरी 1980 में राष्ट्रपति बने थे, पर देश में मौलवियों की बढ़ती ताकत को चुनौती देने के चलते उन्हें 16 माह बाद ही महाभियोग का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने तेहरान छोड़ दिया था। ईरान में काले कपड़े पहने मौलवियों के बीच बनीसद्र पश्चिमी सूट और बोलचाल से एकदम अलग दिखते थे।



बनीसद्र कभी सरकार पर अपनी पकड़ नहीं बना पाए। अमेरिका दूतावास बंधक संकट व इराक के ईरान पर हमले के चलते देश में राजनीतिक हालात भयावह हो गए थे। इसके बाद देश में कई बड़े राजनीतिक बदलाव हुए। वैसे, वास्तविक शक्तियां ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला रुहोल्ला खोमैनी के हाथों में ही रही और बनीसद्र ने फ्रांस से निर्वासन में रहते हुए काम किया।

Share:

Next Post

सिंगापुर ने 8 देशों के लिए खोली सीमा, अब नहीं होना पड़ेगा क्वारंटीन

Sun Oct 10 , 2021
सिंगापुर। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच सिंगापुर सरकार ने 8 देशों में दोनों टीका लगवा चुके लोग को देश मे आने की अनुमति देना का फैसला किया है। सिंगापुर सरकार ने बताया कि कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए ये फैसला किया गया है। इन आठ देशों […]