उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पंचक्रोशी यात्रियों को भोजन कराएगी उज्जयिनी सेवा समिति

  • यात्रा के सभी पड़ावों पर उपलब्ध रहेगी सुविधा-सिर पर पोटली ढोने से मिलेगी राहत

उज्जैन। उज्जयिनी सेवा समिति द्वारा 25 से 29 अप्रैल तक होने वाली 118 किलोमीटर की पंचक्रोशी यात्रा में भीषण गर्मी के बावजूद सिर पर पोटली में भोजन लेकर पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों का वजन कम करने के लिए पिंगलेश्वर, करोहन, अंबोदिया, जैथल, उंडासा पड़ावों पर महाप्रसादी भोजन सेवा की जाएगी। उज्जयनी सेवा समिति के संरक्षक उद्योगपति एवं समाजसेवी महावीर प्रसाद मानसिंगका, संयोजक घनश्याम पटेल, अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पंचक्रोशी महाप्रसादी सेवा प्रमुख गोविंद खंडेलवाल, समिति कोषाध्यक्ष नोतन चेतनानी, सचिव मुरलीधर तोतला, संचालक विश्वजीतसिंह राठौड़, संचालक कैलाश अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा 24 एवं 25 अप्रैल को पिंगलेश्वर पड़ाव पर, 25 एवं 26 अप्रैल को करोहन पड़ाव पर, 26 एवं 27 अप्रैल को अंबोदिया पड़ाव श्री बिल्केश्वर महादेव पर, 27 एवं 28 अप्रैल को जैथल पड़ाव पर, 28 एवं 29 अप्रैल को उंडासा पड़ाव पर तथा 30 अप्रैल को श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर पर महाप्रसादी वितरण किया जाएगा।


यात्रा के दौरान मुख्य पड़ावों के अतिरिक्त मेघदूत, नलवा, बड़वई, बोरमुंडला, कालियादेह महल एवं सिद्धनाथ पर भी महाप्रसादी भोजन सेवा की जाएगी। वर्ष 2019 में संपन्न हुई पंचक्रोशी यात्रा में उज्जयनी सेवा समिति द्वारा मुख्य सहयोगी महावीर प्रसाद मानसिंगका एवं सदस्यों के सहयोग से सभी पड़ावों पर पांचों दिन महाप्रसादी भोजन सेवा सफलता पूर्वक संपन्न की जिसमें प्रतिदिन लगभग 50 हजार धर्मालुजनों ने पांच दिनों में ढाई लाख से अधिक पंचक्रोशी यात्रियों ने महप्रसादी भोजन सेवा का सुअवसर दिया। उज्जयिनी सेवा समिति विगत 25 वर्षों से जिला अस्पताल में रोगी के सहयोगी को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन सेवा, रेल्वे स्टेशन पर 22 वर्षों से जनरल कोच में बैठे यात्रियों के लिए शीतल जल सेवा करने के साथ ही उज्जयिनी सेवा समिति ने महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र की शुरुआत संभागायुक्त सी. पी. अरोरा, कलेक्टर तथा मंदिर अध्यक्ष विवेक अग्रवाल के सान्निध्य में करने का अवसर मिला।

Share:

Next Post

वीडियो शूटिंग करने वाले युवक ने फाँसी लगाई, कारण अज्ञात

Sat Apr 23 , 2022
आज सुबह जब उसकी माँ जगाने पहुँची तो कमरे में लाश झूलती मिली उज्जैन। भैरवगढ़ के समीप ग्राम में रहने वाला युवक शादी समारोह में वीडियो शूटिंग का काम करता था और रात में वह काम से लौटा और कमरे में जाकर फाँसी लगा ली। आज सुबह जब उसकी माँ जगाने पहुँची और फंदे पर […]