विदेश

UK Election: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक समेत 15 मंत्री हार सकते हैं आम चुनाव, रिपोर्ट

लंदन (London)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) और उनके 15 कैबिनेट मंत्रियों के लिए बुरी खबर आई है। खबर यह है कि अगले साल यानि 2024 में होने वाले आम चुनाव (General election) में पीएम (PM) सहित उनके मंत्री चुनाव हार सकते है। एक चुनाव पूर्वानुमान (Forecast) का हवाला देते हुये मीडिया में इसकी जानकारी सामने आई है।

जानकारी मिल रही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए नए वर्ष के आगाज के दौरान ही बुरी खबर आ गई है। ब्रिटेन के अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 में होने वाले आम चुनावों में प्रधानमंत्री सुनक, उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब और स्वास्थ्य मंत्री स्टीव बार्कले सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों पर हार का खतरा मंडरा रहा है। यह रिपोर्ट एक सर्वे पर आधारित है, जिसे चुनावों के पूर्वानुमान के तौर पर प्रकाशित किया गया है। इस पूर्वानुमान ने ब्रिटेन की सत्ता में खलबली पैदा कर दी है।



आपको बता दें कि ऋषि सुनक ऐसे वक्त में ब्रिटेन के पीएम बने जब उनका देश आर्थिक मंदी की मार झेल रहा था। बेकाबू महंगाई के चलते पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन और उनके बाद पीएम बनी लिज ट्रस को महज दो माह के भीतर ही इस्तीफा देना पड़ गया था। इसके बाद ऋषि सुनक को पार्टी के आंतरिक चुनाव में पीएम चुना गया। तब से सुनक लगातार आर्थिक सुधारों के दिशा में काम कर रहे हैं। मगर इस रिपोर्ट ने सुनक का भी होश उड़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके 15 कैबिनेट मंत्रियों को 2024 में होने वाले आम चुनाव में हार का खंतरा अभी से मंडराने लगा है।

‘बेस्ट फोर ब्रिटेन’ के चुनावी पूर्वानुमान के अनुसार, विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली, रक्षा मंत्री बेन वालेस, व्यापार मंत्री ग्रांट शेप्स, पर्यावरण मंत्री थेरेस कॉफी एवं कॉमंस के नेता पेन्नी मोर्डांट आगामी आम चुनाव हार सकते हैं।

आंकड़ों के अनुसार, केवल पांच कैबिनेट मंत्री – जेरेमी हंट, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन, माइकल गोव, नदीम जहावी और केमी बदेनोच – ही ऐसे हैं जिन्हें 2024 के आम चुनाव में जीत हासिल हो सकती है। इस पूर्वानुमान में लेबर पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है।

Share:

Next Post

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह से यौन उत्पीड़न केस मामले में 7 घंटे तक हुई पूछताछ, 2 मोबाइल फोन भी जब्त

Mon Jan 9 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh) । यौन उत्पीड़न मामले (sexual harassment cases) का सामना कर रहे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर पुलिस का शिकंजा कसता दिख रहा है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस (Police) ने रविवार को संदीप सिंह से करीब सात घंटे तक पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिस ने उनके दो […]